जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर पर BCCI ने जारी किया मेडिकल अपडेट, टीम इंडिया के लिए है बड़ी खुशखबरी

 
Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर पर मेडिकल अपडेट जारी किया है। टीम इंडिया के लिए एक तरह से बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि बुमराह अब एनसीए जाने वाले हैं।

 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर मेडिकल अपडेट जारी किया है। बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में बताया है कि जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई, जो सफल रही और वह दर्द से मुक्त रहे। विशेषज्ञ ने तेज गेंदबाज को सर्जरी के छह सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी और इसी वजह  से बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब प्रबंधन शुरू कर दिया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी श्रेयस अय्यर पर भी अपडेट दी है। बोर्ड ने बताया है कि श्रेयस अय्यर को पीठ के निचले हिस्से में समस्या हुई है और इस वजह से अगले सप्ताह उनकी सर्जरी होनी है। वह दो सप्ताह तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद रिहैब के लिए एनसीए लौट आएंगे। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी पूरी नहीं खेल सके थे। टीम इंडिया के लिए एक तरह से बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि बुमराह अब एनसीए चले गए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बता दें कि शुक्रवार को ही न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 से पहले फिट होते हुए देखने की आस में है। हर कोई जानता है कि बुमराह किस शैली के खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत को तमाम मैच जिताए हैं और वे भारत की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जसप्रीत बुमराह कब तक मैदान पर लौटेंगे। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत अक्टूबर में होगी। इसमें अभी 6 महीने का लंबा वक्त बाकी है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web