खिलाड़ियों की मस्ती का पूरा वीडियो जारी किया BCCI ने, देखें टीम इंडिया ने कैसे खेली होली

 
bcci holi

Team India Holi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने होली के त्योहार पर जमकर मस्ती की। इस दौरान रोहित शर्मा ने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा सहित सभी खिलाड़ियों को गुलाल लगाया। 

 

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के होली के जश्न का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले खिलाड़ियों ने जश्न के कुछ हिस्से का वीडियो शेयर किया था, जिसमें विराट कोहली, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जमकर मस्ती करते नजर आए थे। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है, उसमें होली का जश्न होटल से शुरू होता है। कप्तान रोहित शर्मा सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को रंग लगाकर होली के जश्न की शुरुआत करते हैं। इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा सहित टीम के सभी खिलाड़ियों को रंग लगाते हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

टीम इंडिया के सभी सदस्य भी रोहित को रंग लगाते हैं। टीम के होटल से शुरू हुआ जश्न बस तक पहुंच जाता हैं। यहां सभी खिलाड़ी खूब मस्ती करते हैं। हालांकि, रंग लगाते समय खिलाड़ी एक दूसरे की आंख और कान का भी ध्यान रखते हैं। वीडियो में एक सपोर्ट स्टाफ को रोहित शर्मा से उनकी आंगे बंद करने के लिए कहते सुना जा सकता है। रोहित के आंखें बंद करने के बाद ही उनके ऊपर गुलाल फेंका जाता है। 


यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

खिलाड़ियों ने शेयर किए थे वीडियो
बीसीसीआई से पहले शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने होली के जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इन वीडियो में भी सभी खिलाड़ी जमकर होली खेलते दिख रहे थे। भारत की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की विदेशी खिलाड़ियों के साथ होली का जश्न मनाया था। इसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

भारतीय टीम गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। यह चार टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और चौथा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहेगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web