BCCI ने किया है खुलासा, सरफराज के सेलेक्ट ना होने की 'असली वजह' पता चली

BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि सरफराज के ना चुने जाने पर नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं, लेकिन सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है।
नई दिल्ली। सरफराज खान (Srafaraz Khan)। पिछले काफी समय से ये नाम चर्चा में है। वजह है रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने के बाद भी सरफराज का नेशनल टीम में सेलेक्शन ना होना। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए चुनी गई इंडियन टेस्ट टीम में सरफराज का नाम नहीं था। जिसे देख सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज क्रिकेटर भड़क उठे। हालांकि, अब BCCI की तरफ से साफ किया गया है कि सरफराज को टीम में ना चुने जाने के पीछे की वजह क्या है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
BCCI के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI से कहा कि सरफराज के ना चुने जाने पर नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं, लेकिन सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है।
अधिकारी ने आगे कहा कि क्या चयनकर्ता नासमझ हैं, जो लगातार दो सीजन में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे? टीम में चयन नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस है, जो इंटरनेशनल लेवल की नहीं है। सरफराज को इस मामले में काफी मेहनत करनी होगी और अपना वजन कम कर अधिक फिटनेस के साथ वापसी करनी होगी। चयन के लिए केवल बल्लेबाजी फिटनेस ही एकमात्र मानदंड नहीं है।
इसके साथ ही BCCI अधिकारी ने सरफराज के रवैये को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मैदान के अंदर और बाहर उनका आचरण सवालों के घेरे में रहा है। उम्मीद है कि सरफराज अपने पापा और कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
सरफराज का जश्न है वजह?
हालांकि, पहले रिपोर्ट्स में ये कयास लगाए गए कि दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में दिल्ली के खिलाफ शतक लगाने के बाद सरफराज का आक्रामक तरीके से जश्न मनाना चयनकर्ताओं को नागवार गुजरा। कहा गया कि उस समय चयन समिति के तत्कालीन प्रमुख चेतन शर्मा स्टेडियम में मौजूद थे। लेकिन ये बात सामने आने के बाद सरफराज के एक करीबी ने PTI से कहा कि दिल्ली में रणजी मैच के दौरान सरफराज का जश्न उनके साथियों और कोच अमोल मजूमदार के लिए था। मजूमदार ने उनकी पारी से प्रभावित होकर अपनी टोपी उतारकर उन्हें सलामी दी थी। जबकि, मैच के दौरान वहां सलिल अंकोला मौजूद थे, ना कि चेतन शर्मा।
वहीं सुनील गावस्कर ने सरफराज को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ स्क्वॉड में नहीं चुने जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा,
‘सरफ़राज़ ने लगभग 100 की औसत से पिछले तीन सीज़न में रन्स बनाए हैं। उन्हें और क्या करना होगा टीम में चुने जाने के लिए? प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलती, तो भी उन्हें कम-से-कम स्क्वॉड में लिया जाना चाहिए। वर्ना उन्हें बोल दीजिए, रणजी खेलना छोड़ दें। आप सिर्फ IPL खेलिए, हम समझ लेंगे कि आप टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं।’
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सरफराज के शानदार आंकड़े
सरफराज खान की बैटिंग की बात करें, तो उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैच की 54 पारियों में 3,505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 79.65 का रहा है। जबकि उनका बेस्ट स्कोर 301 रन है। वहीं इस दौरान सफराज ने 13 शतक लगाए हैं। खासकर, साल 2019 से वो कमाल की फॉर्म में रहे हैं। सरफराज ने पिछले तीन रणजी सीजन में कुल 2,566 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को रणजी ट्रॉफी 2022-23 में भी बरकरार रखा। मुंबई के लिए खेलते हुए सरफराज ने कुल 656 रन बनाए।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप