टीम इंडिया के घरेलू शेड्यूल की BCCI ने की घोषणा, जानिए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से कब होगी भिड़ंत

Team India Home Season 2023-24 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मेन्स टीम के घरेलू शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया घरेलू सीजन 2023-24 के दौरान कुल 16 मुकाबले खेलेगी।
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम इंडिया के घरेलू सीजन 2023-24 के शेड्यूल की घोषणा कर दी। भारत की सीनियर मेन्स टीम घरेलू सीजन के दौरान कुल 16 इंटरनेशनल मैचों में मैदान पर उतरेगी। भारत को तीन देशों के खिलाफ चार सीरीज खेलनी हैं। भारत को 5 टेस्ट, तीन वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेने हैं। यह कार्यक्रम अगले साल मार्च तक का है। इसमें वर्ल्ड वनडे कप 2023 शामिल नहीं है, जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
भारत को वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज में टकराना है। यह सीरीज 22 सितंबर को मोहाली में शुरू होगी। दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में जबकि तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में आयोजित होगा। दोनों टीम वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। पहला टी20 मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में होगा। दूसरा मैच 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम), तीसरा मैच 28 नवंबर (गुवाहाटी), चौथा टी20 एक दिसंबर (नागपुर) और पांचवां मुकाबला 3 दिसंबर (हैदराबाद) को होगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
भारत का ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान से तीन मैचों की टी20 सीरीज में सामना होगा। भारत और अफगानिस्तान पहला मैच 11 जनवरी (मोहाली), दूसरा मैच 14 जनवरी (इंदौर) और तीसरा टी20 मुकाबला 17 जनवरी (बेंगलुरु) को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टक्कर होगी, जिसका आगाज 25 जनवरी से हैदराबाद में होगा। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी (विशाखापट्टनम) और तीसरा मैच 15 फरवरी (राजकोट) से शुरू होगा। चौथा मैच 23 फरवरी (रांची) और पांचवां टेस्ट 7 मार्च से (धर्मशाला) से खेला जाएगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप