2 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया बदल देगा पूरी टीम! धाकड़ गेंदबाज की होगी वापसी, नया कप्तान भी तैयार

IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फेल रही है। हालांकि अभी भी उसके पास सीरीज बराबर करने का मौका जरूर है, लेकिन उसके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा मुश्किल ही दिख रहा है। कंगारू टीम सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में (IND vs AUS) 0-2 से पीछे है। यानी टीम अब सीरीज नहीं जीत सकती। इंदौर में 1 मार्च से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट की बात करें तो स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कप्तानी करते हुए दिखेंगे। नियमित कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। 2 हार और चोट के चलते कंगारू टीम में तीसरे टेस्ट के लिए कम से कम 3 बदलाव तय माना जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी क्वालिफाई करने से एक जीत दूर है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। उनकी कोहनी में फ्रेक्चर है। इस कारण वे मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। वे बचे दोनों मैच नहीं खेल सकेंगे। पैट कमिंस भी तीसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टेस्ट में 3 स्पिनर्स को मौका दिया था। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन वापसी के लिए तैयार हैं। ऐसे में प्लेइंग-11 में उन्हें शामिल किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
स्टार्क या मॉरिस
तीसरे टेस्ट में कमिंस की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क या लांस मारिस में से किसी एक को मौका मिल सकता है। स्टार्क के पास अनुभव अधिक है। वहीं मारिस 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अभी उनका इंटरनेशनल डेब्यू बाकी है। इंदौर की पिच की बात करें, तो यहां भी स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बल्लेबाजी को भी पुख्ता करना चाहेगी। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की तिकड़ी एक बार फिर उनकी परीक्षा लेने के लिए तैयार है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बतौर ओपनर ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत की थी। ऐसे में एक बार फिर टीम उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद हाेगी। भारतीय पिचों पर नई बॉल से रन बनाना थोड़ा आसान हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ से लेकर मार्नस लैबुशेन बल्ले से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। टीम की ओर से अब तक सीरीज में 2 ही अर्धशतक लगे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप