एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है 21 अगस्त को, श्रेयस अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 21 अगस्त को होने वाला है। कप्तान रोहित शर्मा भी मीटिंग का हिस्सा होंगे। कई सवाल सामने हैं कि संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से कौन चुना जाएगा।
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान सोमवार 21 अगस्त को होने की उम्मीद है। कप्तान रोहित शर्मा भी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग का हिस्सा होंगे। 15 से 17 सदस्यीय टीम का चयन एशिया कप के लिए होना है और इससे वर्ल्ड कप 2023 की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। कई सवाल चयन समिति के सामने हैं कि संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन और श्रेयस अय्यर में से किस-किस खिलाड़ी को चुना जाए।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित होने वाले 6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है और 2 सितंबर को भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। न्यूज18 की रिपोर्ट की मानें तो लगभग 14 खिलाड़ी फाइनल हैं और कुछ और नामों को लेकर माथापच्ची सेलेक्शन कमेटी और कप्तान रोहित शर्मा करने वाले हैं। 21 अगस्त को नई दिल्ली में ये मीटिंग होगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
केएल राहुल फिट, लेकिन अय्यर नहीं
केएल राहुल के पूरी तरह फिट होने की खबर है, लेकिन श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। अगर वे फिट भी होते हैं तो भी शायद सीधे उनको एशिया कप खेलने का मौका न मिले। ऐसे में उम्मीद है कि श्रेयस के न होने पर सूर्यकुमार यादव फर्स्ट च्वॉइस मिडिल ऑर्डर बैटर होंगे। इस स्थिति में विकेटकीपर संजू सैमसन को शायद टीम में जगह न मिले। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
तिलक पर विचार
वेस्टइंडीज के दौरे पर पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में धमाल मचाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा पर विचार हो सकता है। टीम को मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है और कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी पर दांव लगा सकते हैं। तिलक वर्मा नंबर चार पर खेलते हैं और अगर भारतीय टीम तीन टॉप ऑर्डर के राइटी बैटर्स के साथ उतरती है तो तिलक वर्मा एक लेफ्टी ऑप्शन नंबर चार पर देंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप