एशिया कप 2023: भारत और पाकिस्तान मुकाबले की तारीख तय, क्या रोहित शर्मा ले सकेंगे कोहली की बेइज्जती का बदला?

Asia Cup 2023 IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 के शेड्यूल का इंतजार सभी कर रहे हैं। वनडे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत भी होनी है। मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाएंगे। हालांकि बारिश के चलते श्रीलंका में वेन्यू को लेकर अब तक फाइनल निर्णय नहीं हो सका है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 के शेड्यूल का इंतजार सभी कर रहे हैं। एशिया कप के मुकाबले 31 अगस्त से खेले जाने हैं। यानी टूर्नामेंट में अधिक समय नहीं बचा है। भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम 3 भिड़ंत हो सकती है। दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। हालांकि अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन सभी टीमों को प्रारंभिक कार्यक्रम भेजा जा चुका है। इसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच 3 सितंबर को खेला जा सकता है। एशिया कप 31 अगस्त से शुरू होगा, जो 17 सितंबर तक चलेगा। कुल 6 टीमें इसमें उतरेंगी। पिछले साल यूएई में हुए टूर्नामेंट का खिताब श्रीलंका ने जीता था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि अंतिम समय में हुए कुछ बदलाव को लेकर चर्चा जारी है। प्रारंभित शेड्यूल सभी बोर्ड को भेजा जा चुका है। इस हफ्ते के अंत तक कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मानसून के कारण कोलंबो में मैच कराने में समस्या है। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए यह वेन्यू उपयुक्त था, लेकिन बारिश यहां खलल डाल सकती है। जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दांबुला में खेला जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मिली हार का बदला लेना चाहेंगे। तब टीम की कमान विराट कोहली के पास थी। यह टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के हाथों टीम की पहली हार भी थी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
2 देशों में खेला जा रहा है टूर्नामेंट
एशिया कप के नए सीजन के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली हुई है। लेकिन बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान से इनकार कर दिया था। उसने टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग की थी। लेकिन पीसीबी ने इसे खारिज कर दिया था। उसने कहा था कि यदि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से शिफ्ट किया जाता है, तो वह इसमें हिस्सा नहीं लेगा। इस कारण अब इसका आयोजन 2 देशों में किया जा रहा हैै। शुरुआती 4 मुकाबले पाकिस्तान में होंगे जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
टूर्नामेंट की बात करें, तो इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं। 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप राउंड के बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी। यहां सभी को 3-3 मुकाबले खेलने होंगे। इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह टूर्नामेंट बेहद अहम है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप