IPL 2023 प्लेऑफ का समीकरण सॉल्व किया आकाश चोपड़ा ने, सिर चकरा जाएगा आपका भी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स पहुंच चुका है, और कौन सी तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी, इसका समीकरण काफी टेढ़ा मेढ़ा है। आकाश चोपड़ा ने इसे समझाया है।
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 63 मैच खेले जा चुके हैं और महज सात मैच और बचे हैं। प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी? इसमें से एक टीम के नाम पर तो मुहर लग गई है, लेकिन बचे हुए तीन स्पॉट के लिए दमदार जंग जारी है। इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने का गणित काफी ज्यादा कंफ्यूजिंग नजर आ रहा है। गुजरात टाइटन्स 18 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ का टिकट कटा चुका है। दूसरे और तीसरे नंबर पर 15-15 प्वॉइंट्स के साथ क्रम से चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) हैं। वहीं 14 प्वॉइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर है। अब समझते हैं कि बाकी टीमों का क्या हाल है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), पंजाब किंग्स इन सबके खाते में 12-12 प्वॉइंट्स हैं। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की स्थिति इसलिए बहुत खराब है क्योंकि दोनों के अब एक-एक ही लीग मैच बचे हैं, वहीं आरसीबी को अभी दो लीग मैच खेलने हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आकाश चोपड़ा ने इस पूरे समीकरण को एक ट्वीट के जरिए सुलझाने की कोशिश की है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा, 'टीम जिनके खाते में 15 प्वॉइंट्स हैं, क्वॉलिफाई कर सकती हैं, और टीम 16 प्वॉइंट्स के साथ भी प्लेऑफ में पहुंचने से चूक सकती हैं। इस बार का सीजन अतुल्यनीय है। सीएसके और एलएसजी दोनों ही 17-17 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। एक-एक जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट कंफर्म हो जाएगा। दोनों टीमें 15 प्वॉइंट्स के साथ भी प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं, अगर पंजाब किंग्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस 16 प्वॉइंट्स तक नहीं पहुंच पाते हैं तो। अगर एलएसजी और सीएसके दोनों 17-17 प्वॉइंट्स कर लेते हैं, तो दोनों प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे, और मुंबई इंडियंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स के 16 प्वॉइंट्स होते हैं, तो बेहतर नेट-रनरेट वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। क्या सीजन है।'
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
आईपीएल 2023 में मंगलवाकर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज कर एलएसजी ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ का रास्ता हद से ज्यादा मुश्किल है, वहीं आरसीबी, मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए अभी भी मौका बना हुआ है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप