Virat Kohali: विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर

अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में विराट ने लगाया अपने करियर का 71वां शतक।
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali) ने 2022 टी-20 एशिया कप के भारत के आखिरी सुपर-4 मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर का 71 वां शतक पूरा किया। कोहली के शतक की मदद से मेन इन ब्लू ने अफगानिस्तान पर एक बड़ी जीत हासिल की और जीत के साथ अपने अभियान को खत्म किया।
कोहली को अपना 71वां शतक पूरा करने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान सहित दुनिया भर से प्रशंसा और बधाई मिली। इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली को 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड तक पहुंचने की चुनौती दी है। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के मैच के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, तेज गेंदबाज़ ने विराट कोहली को लेकर विस्तार से बात की।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
विराट के लिए अगले 30 शतक बनाने बेहद ही मुश्किल होंगे- शोएब अख्तर
अख्तर ने अपने वीडियो में कहा है कि, “विराट कोहली, आपने हमेशा सच बोला है और आपके साथ अच्छी चीजें होंगी। याद रखें कि ये तीस शतक आपको निचोड़ के रख देंगी, ये शतक बनाने बेहद मुश्किल होंगे। लेकिन हिम्मत मत हारो क्योंकि आप क्रिकेट के महान खिलाड़ी के रूप में अपने करियर को समाप्त करेंगे। इसलिए अपने आप को आगे बढ़ाते रहिए।”
अख्तर ने आगे कहा कि, “मैंने हमेशा कहा है कि विराट अब तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं। लेकिन अगला 29 शतक उनके लिए कठिन होगा क्योंकि उन्हें 70वें से 71वें शतक तक पहुंचने के लिए उन्हें 1000 से अधिक दिन लगे।”
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के मैच की बात करें तो स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। दोनों की शतकीय साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया अपने निर्धारित 20 ओवरों में 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। जवाब में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बेहद ख़राब रही और उनकी पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बाद 111 रन बनाने में कामयाब रही।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप