T20 World Cup के लिए इस खिलाडी को नहीं समझा लायक, लेकिन सौंपी गई India की कप्तानी!

 
sanju samson

न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी संजू सैमसन को सौंपी गई है। सैमसन को हाल ही में चुनी गई टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। वहीं, इस टीम में कुलदीप यादव, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

नई दिल्ली। संजू सैमसन को हाल ही में टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को चुना गया था। सेलेक्टर्स के इस फैसले का चौतरफा विरोध हो रहा है। सिर्फ फैंस ही नहीं, क्रिकेट के जानकार भी सैमसन के नहीं चुने जाने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिस सैमसन को टी20 विश्व कप में चुने जाने लायक नहीं समझा गया, अब उन्हीं को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। वो न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में भारतीय ए टीम की कप्तानी करेंगे। इस सीरीज के तीनों मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 27 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। इसमें कुलपीद यादव, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। काउंटी क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी करने वाले नवदीप सैनी को भी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जगह मिली है।

इस बीच, न्यूजीलैंड-ए के साथ तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खत्म खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। सैमसन, इससे पहले अगस्त में भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर गए थे। उस दौरे पर शामिल 5 और खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और राहुल त्रिपाठी को भी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में चुना गया है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

सैमसन का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा था, लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर जगह दी गई। सैमसन के फैंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें शामिल नहीं किए जाने से निराश हैं और ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में फैंस स्टेडियम में प्रदर्शन करेंगे। सैमसन केरल से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

सैमसन ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक सिर्फ 16 टी20 ही खेलने का मौका मिला है। इसमें उन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

इंडिया-ए स्क्वॉड

पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web