T20 World Cup All Team Squad List: ये है भारत-पाक समेत 13 देशों की वर्ल्ड कप टीमो की लिस्ट

 
ICC T20 World Cup.jpg

T20 World Cup All Team Squad: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। अब तक भारत-पाक समेत 13 देश अपनी टीमों का एलान कर चुके हैं।

नई दिल्ली। T20 World Cup 2022: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस तरह अब तक 13 टीमें T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी-अपनी टीमों का एलान कर चुकी हैं। हालांकि, अभी तक 3 देशों ने आईसीसी द्वारा तय समय-सीमा तक अपनी टीम का एलान नहीं किया है। दरअसल, न्यूजीलैंड के अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड ने भी अपनी टीम का एलान नहीं किया है। आईसीसी के तय समय-सीमा बीत जाने के बाद न्यूजीलैंड ने टीम एलान करने के लिए वक्त मांगा है। अब न्यूजीलैंड 20 सितंबर को अपनी टीम घोषित करेगी।

न्यूजीलैंड 20 सितंबर को टीम का करेगा ऐलान
गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान समेत 16 टीमें हिस्सा भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि बाकी 8 टीम क्वालीफाइंग राउंड खेलेंगे। जिसके बाद फिर 4 टीमें सुपर-4 में शामिल होंगी। दरअसल, पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान के अलावा एशिया कप 2022 चैंपियन श्रीलंका ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका जैसी टीम भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम ऐलान कर चुकी है। अब महज न्यूजीलैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड को टीम का ऐलान करना है। 

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

ये देश कर चुके हैं अपनी टीम का ऐलान
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नमीबिया, श्रीलंका, यूएई, वेस्टइंडीज, जिम्बाव्वे

इन देशों ने अब तक नहीं किया है टीम का ऐलान
न्यूजीलैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी
गौरतलब है कि पिछले दिनों T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है, जबकि केएल राहुल उप-कप्तान होंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल वापसी कर रहे हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है। हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा दीपक चाहर और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन तीनों खिलाड़ी रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

आज यूएई ने किया टीम का ऐलान
यूएई ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। सीपी रिजवान (CP Rizwan) टीम के कप्तान होंगे, जबकि वृत्या अरविंद (Vriitya Aravind) उप-कप्तान की भूमिका में होंगे। वहीं स्टार खिलाड़ी रोहन मुस्तफा विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल, रोहन मुस्तफा यूएई के लिए सबसे ज्यादा वनडे और टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि रोहन मुस्तफा एशिया कप क्वॉलीफायर में यूएई के लिए खेले थे। इसके अलावा 16 वर्षीय अनकैप्ड ऑलराउंडर अयान खान को टीम में जगह नहीं मिली है। अयान खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खासा प्रभावित किया था।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए यूएई की टीम-
सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्या अरविंद (उप-कप्तान), चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू और अयान खान।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अफगानिस्तान टीम-
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान (उप-कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, क़ैस अहमद, खान, सलीम सफी, उस्मान गनी।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम-
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल , अर्शदीप सिंह

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बांग्लादेश टीम-
शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम-
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद और उस्मान कादिर।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका टीम-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रेली रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नमीबिया की टीम-
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफ़न बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, ज़ेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, तांगेनी, लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लौवरेंस, हेलो हां फ्रांस

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नीदरलैंड टीम-
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रोएलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका टीम-
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज टीम-
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कैरिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जिम्बाव्वे टीम-
एर्विन क्रेग (कप्तान), बर्ल रयान, चकबवा रेजिस, चटारा तेंदई, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मुन्योंगा टोनी, मुजरबानी ब्लेसिंग, नगारवा रिचर्ड, रजा सिकंदर, शुम्बा मिल्टन, विलियम्स सीन। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web