विराट कोहली के 100 इंटरनेशनल शतक पर सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, दे दिया ये बयान

 
sunil gavaskar

सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे कर सकते हैं, मगर उन्हें इसके लिए 40 की उम्र तक खेलना होगा। बता दें, विराट कोहली इस समय 34 साल के हैं।

 

नई दिल्ली। भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 100 इंटरनेशनल शतक पूरा करने पर बड़ी भविष्यवाणी की है। लिटिल मास्टर का यह बयान कोहली के 46वें वनडे शतक के बाद आया। रन मशीन के नाम से मशहूर इस भारतीय खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को 166 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 73वां शतक जमाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन के नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड है। सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे कर सकते हैं, मगर उन्हें इसके लिए 40 की उम्र तक खेलना होगा। बता दें, विराट कोहली इस समय 34 साल के हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर ने कहा 'अगर वह अगले 5 या 6 साल और खेलता है, तो वह 100 शतक तक पहुंच जाएगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। उसका औसत साल में लगभग 6-7 शतक का है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से वह अगले 5-6 साल में और 26 शतक (27 शतक) जोड़ सकता है, अगर वह 40 साल तक खेलता है तो।'

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सुनील गावस्कर ने इस दौरान विराट कोहली की फिटनेस पर भी बात की और साथ ही यह भी कहा कि सचिन ने भी 40 की उम्र तक अपनी फिटनेस बरकरार रखते हुए क्रिकेट खेला था।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

गावस्कर ने आगे कहा 'सचिन तेंदुलकर भी 40 की उम्र तक खेले और उन्होंने अपनी फिटनेस को बरकरार रखा था। कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं। वह अभी भी इस भारतीय टीम में विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी हैं। जब धोनी थे तभी आप कह सकते थे कि धोनी तेज थे। आज इस उम्र में वह नौजवानों को मात देते हैं। वह 1 के 2 में और 2 को 3 में बदलने में चैंपियन हैं। तो इस तरह की फिटनेस के साथ, उसके लिए 40 साल तक खेलना बिल्कुल भी आश्चर्य की बात नहीं होगी।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बात भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे की करें तो, विराट कोहली (166*) और शुभमन गिल (116) के लाजवाब शतकों की मदद से टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 390 रन लगाने में कामयाब रही। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 73 रनों पर ही ढेर हो गई। मेहमानों के लिए तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज चमके जिन्होंने चार विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को दो-दो सफलताएं मिली।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web