श्रीलंका सीरीज के लिए 'न्यू टीम इंडिया' तैयार, हार्दिक करेंगे ट्रांजिशन की अगुवाई, इनपर फोकस

Ind Vs SL T20 Series: कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया का फोकस अब श्रीलंका सीरीज हो रहा है। निशाने पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 है और ट्रांजिशन के फेज़ को आगे बढ़ाना है। श्रीलंका सीरीज क्यों खास होने जा रही है, समझिए...
नई दिल्ली। नए साल के आगाज़ के साथ ही टीम इंडिया का नया मिशन भी शुरू हो गया है। कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ कर रही है। 3 जनवरी यानी मंगलवार से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ शुरू हो रही है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की हार को लेकर बीसीसीआई की हुई रिव्यू मीटिंग और उससे मिले संकेतों के बाद यह टीम इंडिया की पहली सीरीज़ है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ये है नई टीम इंडिया…
लगातार इस बात की चर्चा हो रही थी कि रोहित शर्मा से अब टी-20 की कप्तानी वापस ली जा सकती है, जबकि हार्दिक पंड्या को ही सबसे छोटे फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि, अभी इसपर पुख्ता फैसला नहीं हुआ है लेकिन चर्चाएं ज़ोरो पर हैं।
श्रीलंका के खिलाफ हो रही टी-20 सीरीज़ में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इसे आराम के साथ-साथ ट्रांजिशन का संकेत भी माना जा रहा है, जहां टीम इंडिया की नज़र अब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर टिकी है।
हार्दिक पंड्या ने पहले अपनी टीम गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2022 जितवाया, उसके बाद जब उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की तब से वह दमदार खेल दिखा रहे हैं और अब भविष्य के कप्तान माने जा रहे हैं यही कारण है कि श्रीलंका सीरीज़ न्यू टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
खास होने जा रही है श्रीलंका सीरीज़
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ कुछ मायनों में खास भी है। इस बार सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है और साल 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें दिया गया है। साथ ही ईशान किशन और संजू सैमसन के पास ऋषभ पंत की जगह भरने का मौका है, जो शायद अगले 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
कप्तान हार्दिक पंड्या अग्रेसिव क्रिकेट खेलते हैं और टीम से भी ऐसे ही उम्मीद करते हैं। टीम इंडिया टी-20 खेलने के जिस तरीके को बदलना चाहती है, वो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि टीम इंडिया जिस तरह वनडे वर्ल्ड कप को निशाना बनाकर अपने प्लान पर फोकस कर रही है उसी तरह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को निशाना बनाकर नई टीम आगे बढ़ सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
श्रीलंका का भारत दौरा
• पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
• दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
• तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निशांका, अविश्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमे, कुशल मेंडिस (वनडे सीरीज के लिए उप-कप्तान), भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसारंगा (टी-20 सीरीज के लिए उप-कप्तान), आशेन बांद्रा, महीष तिक्षाणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, कसुन रजिथा, दुनिथ वेल्लागे, प्रमोद मुधशन, लाहिरु कुमारा, नुवान तुशारा (टी-20 टीम के लिए)
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप