IND vs SL 1st T20 : नए साल में भारत का पहला टी20 मुकाबला श्रीलंका से, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI और पिच रिपोर्ट
टीम इंडिया इस नए साल का आगाज जीत के साथ धमाकेदार अंदाज में करने के लिए मैदान पर उतरेगी।

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज मंगलवार यानी आज से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। टीम इंडिया इस नए साल का आगाज जीत के साथ धमाकेदार अंदाज में करने के लिए मैदान पर उतरेगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बता दें कि इस टी20 सीरीज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ही कमान संभालते नजर आएंगे। पंड्या के ऊपर कप्तानी का बड़ा दारोमदार रहने वाला है।
यह खबर भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहें, जो आपकी यात्रा को बना देंगी यादगार और मजेदार
पिच रिपोर्ट
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम खास तौर से बल्लेबाजों को काफी मदद पहुंचाता है। यहां बल्ले से काफी रन निकलते हैं और कई बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है। इस मैदान में अब तक सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना पसंद करती है। आज के मैच में भी टॉस बड़ी भूमिका निभा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: ब्राजील : मॉडल को 9 में से 5 पत्नियों ने दिया तलाक, 4 लड़कियां होते हुए फिर शादी का बना रहा मन
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा और प्रमोद मदुशन।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप