IND vs NZ 2nd T20 LIVE: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 192 रन का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने बनाए नाबाद 111 रन, साउदी की हैट्रिक

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बे ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए नाबाद 111 रन बनाए। उन्होंने 51 गेंद की पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए। यह उनके टी20 करियर का दूसरा शतक है। वहीं, न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 20 ओवर में हैट्रिक लिया।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम आज माउंट माऊंगानुइक के बे ओवल स्टेडियम में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 22 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारतीय वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप