IND vs ENG Semi Final: भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल, टॉस जीतना होगा महत्वपूर्ण, एडिलेड में होगी फाइनल के लिए भिड़ंत

नई दिल्ली। IND vs ENG Semi Final : क्रिकेट विश्वकप (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत (India) और इंग्लैंड (England) आमने सामने होगी। जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी, और हारने वाली टीम का खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा। मुकाबला एडिलेड के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
Adelaide Pitch Report For T20 : पिच रिपोर्ट
एडिलेड ओवल की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। यहां पर तेज गेंदबाजों का बोल-बाला रहेगा। साथ में स्पिनर के लिए भी मदद रहेगी, ऐसे में यहां बड़ा स्कोर शायद ही देखने को मिले। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी सही रहेगा, क्योंकि दूसरी बल्लेबाजी करने पर अतिरिक्त दबाव होगा। हां अगर, शुरूआती 6 ओवर में कोई विकेट ना गिरे तो फिर 170-180 का लक्ष्य भी हासिल किया जा सकेगा। वैसे उपयुक्त यही रहेगा कि टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी चुनी जाए।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
India vs England Semi Final : दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत का सफर इस विश्वकप में शानदार रहा है, उन्होंने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। उसके बाद नीदरलैंड को मात दी। दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार से टीम मुश्किल में जरूर आई लेकिन उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच जीतकर भारत ने अपना सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का किया था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की हार ने भारत का टिकट पक्का करवाया लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता तो भारत के लिए कोई चिंता की बात नहीं होती, क्योंकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीतकर भारत सेमीफाइनल में वैसे भी पहुंच जाती।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट भी किस्मत से ही मिला। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ हार मिली, हालाँकि उसके लिए इससे भी बुरा तब हुआ जब उसे ज़िम्बाब्वे ने हराया। इस हार के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ हारी तब जाकर पाकिस्तान का चांस बना कि वह सेमीफाइनल में पहुंचे। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया और सेमीफाइनल में पहुंची।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
T20 World Cup 2022 Semi Final: भारत और इंग्लैंड का स्क्वॉड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, तयमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, अलेक्स हेल्स
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
IND vs ENG : दूसरा सेमीफाइनल
- टीम: भारत बनाम इंग्लैंड
- तारीख: 10 नवंबर (गुरुवार)
- टॉस: 1 बजे
- समय: 1:30 pm IST से शुरू (भारतीय समयनुसार)
- स्थान: एडिलेड
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
India vs England Live Score : भारत में लाइव प्रसारण
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप के साथ जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हो।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप