ICC Rankings: अब भी सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज, जानें कोहली की क्या है रैंकिंग

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं। सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे थे। सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम इंडिया का पार्ट हैं।
नई दिल्ली। टी20 की बल्लेबाजी रैंकिग में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम है। आईसीसी ने बुधवार (16 नवंबर) को टी20 रैंकिग जारी की है जिसमें सूर्या ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था। टी20 विश्व कप के सुपर-12 स्टेज में इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही सूर्यकुमार नंबर एक बल्लेबाज बने थे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सूर्या के रेटिंग में आई गिरावट...
हालांकि सूर्या के रेटिंग में 10 प्वाइंट की गिरावट आई है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 14 रनों पर आउट हो गए थे। इसके बावजूद 859 अंकों के साथ उन्होंने शीर्ष स्थान कायम रखा है। सूर्या ने टी20 विश्व कप में 189.68 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
Top #T20WorldCup performers biggest gainers in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings.
— ICC (@ICC) November 16, 2022
Details 👇https://t.co/MKEWVUpZCs
इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए, जिसके चलते वह 22 पायदान उठकर 12वें स्थान पर आ गए। टॉप-10 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए। वहीं साउथ अफ्रीका के रिले रोसो सातवें, जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स एक पायदान खिसककर आठवें स्थान पर हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
कोहली फिलहाल टॉप-10 में नहीं
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात की जाए तो वह 11वें पायदान पर बने हुए हैं। कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थी। पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे और साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम पांचवें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि डेवॉन कॉन्वे चौथे स्थान पर खिसक गए।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
आदिल राशिद की रैंकिंग में सुधार
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के लेग-स्पिनर आदिल राशिद पांच पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर आ गए। राशिद ने सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था। वहीं, फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम कुरेन दो पायदान चढकर पांचवें स्थान पर आ गए।
श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और भारत के हार्दिक पंड्या तीसरे स्थान पर हैं।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
सूर्या को कॉन्वे से मिल सकती है चुनौती
सूर्य कुमार यादव के पास टी20 रैंकिंग में टॉप पर रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा। कीवी टीम में डेवोन कॉन्वे से उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है। कॉन्वे फिलहाल चौथे नंबर पर हैं लेकिन यदि वह भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हैं तो उनकी रैंकिंग में सुधार हो जाएगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप