EURO 2016 से बाहर हो सकते है इंग्लैंड तथा रूस

पेरिस। इंग्लैंड तथा रूस के फैन्स ने यदि दोबारा से हिंसा की तो इन दोनों देशों की टीमों को यूरोपीय चैम्पियनशिप से बाहर किया जा सकता है। इस तरह यूएफा मार्सेले में 3 दिन से चल रही हिंसाओं की घटनाओं से बेहद उदास है, उसने इंग्लैंड और रूस के महासंघों को बताया कि वे फ्रांस में टूर्नामेंट के दौरान अपने समर्थकों से जिम्मेदाराना और सम्मानजनक तरीके से व्यवहार करने की अपील करें।
PLOT & FARM HOUSE IN JAIPUR: 1300/- प्रति वर्गगज बुक करे 18002749299
इस प्रकार संचालन संस्था ने बोला कि इसकी कार्यकारी कमेटी ने दोनों फुटबॉल संघों को चेतावनी दी है कि वे फुटबाल संघों पर अतिरिक्त बेन लगाने में हिचकिचाएगी नहीं एवं यदि इस तरह की हिंसा फिर होगी तो दोनों टीमों को टूर्नामेंट से आउट भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़े..फोन पर करता था परेशान, देर रात लड़की ने मिलने को बुलाया, फिर...
यह भी पढ़े..बॉयफ्रेंड ने सड़क पर उतार दी गर्लफ्रेंड की अंडर गारमेंट, देखें VIDEO