6, 6, 6, 6, 6... एक ओवर में अभिषेक शर्मा ने खाए 5 छक्के, IPL में 11 साल बाद हुआ ऐसा, देखे VIDEO

Abhishek Sharma in SRH vs LSG IPL 2023 Match: सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ के खिलाफ करीबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। अभिषेक शर्मा का एक ओवर हैदराबाद को बहुत ही ज्यादा महंगा पड़ा।
नई दिल्ली। Abhishek Sharma in SRH vs LSG IPL 2023 Match: क्रिकेट में कई बार एक ओवर ही मैच का रिजल्ट तय कर देता है। अगर रन कम खर्च हुए तो जीत के चांस बढ़ जाते हैं लेकिन ज्यादा कुटाई हो जाने पर टीम हार की राह पर चल पड़ती है। ऐसा ही कुछ शनिवार को आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में देखने को मिला, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का आमना-सामना हुआ। दरअसल, अभिषेक शर्मा द्वारा डाला गया ओवर एसआरएच को बहुत भारी पड़ा, जिसमें 31 रन गए। एसआरएच को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। एसआरएच ने 183 रन का लक्ष्य रखा, जिसे लखनऊ ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एसआरएच का स्कोर 15वें ओवर में 114/2 था। हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा था, क्योंकि लखनऊ को यहां से 30 गेंदों में 69 रन की जरूरत थी। ऐसे में कप्तान एडेन मार्क्रम ने अभिषेक को 16वें ओवर में गेंद थमाई, जिसके बाद लखनऊ मोमेंटम हासिल करने में कामयाब रही। अभिषेक ने 5 छक्के के अलावा एक वाइड गेंद भी फेंकी। हालांकि, वह मार्कस स्टोइनिस का विकेट चटकाने में कामयाब रहे। स्टोइनिस ने ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर सिक्स मारा और तीसरी गेंद पर अब्दुल समद को कैच थमा बैठे। उन्होंने 25 गेंदों में 2 चौकों और 3 सिक्स के जरिए 40 रन की पारी खेली।
https://t.co/cgBU4wiSkz pic.twitter.com/21pddjmqIA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
स्टोइनिस के जाने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए उतरे। पूरन ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया और चौथी, पांचवीं, छठी गेंद पर सिक्स उड़ाया। अभिषेक ने महंगा ओवर डालते ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा राहुल शर्मा के साथ हुआ था। राहुल ने साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ एक ओवर में पांच सिक्स खाए थे। वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो अभिषेक आईपीएल में ऐसे छठे गेंदबाज हैं, जिसके एक ओवर में 5 छक्के पड़े। मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल भी इतने सिक्स खा चुके हैं। यश दयाल के विरुद्ध पांच सिक्स कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने मारे थे।
𝗧𝗿𝗶𝗽𝗹𝗲 𝗧𝗿𝗲𝗮𝘁!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
Relive the three sixes from @nicholas_47 that changed it all 💥💥💥#TATAIPL | #SRHvLSG https://t.co/T3IyHw8HbI pic.twitter.com/bG6Hz6mQBr
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
मैच की बात करें तो स्टोइनिस के पवेलियन लौटने के बाद प्रेरक मांकड़ और पूरन ने मजबूती से मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की अटूट साझेदारी की और लखनऊ को जीत दिलाई। वन डाउन उतरे मांकड़ ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 64 र जुटाए। वहीं, पूरन ने 25 गेंदों में 44 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के मारे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप