Shiv Navratri: महाकालेश्वर में शुरू हुई शिव नवरात्रि, नौ दिन नौ रूपों में होगा शृंगार

पुजारियों ने चंदन का लेप लगाकर भगवान महाकाल को दूल्हा बनाया। नए वस्त्र पहनकर आरती उतारी। 

 
Shiv Navratri: महाकालेश्वर में शुरू हुई शिव नवरात्रि, नौ दिन नौ रूपों में होगा शृंगार

डेस्क। महाकाल मंदिर में शुक्रवार यानी आज से शिव नवरात्रि शुरू हो गई है। पुजारियों ने चंदन का लेप लगाकर भगवान महाकाल को दूल्हा बनाया। नए वस्त्र पहनकर आरती उतारी। इसके साथ ही अब 9 दिनों तक भगवान का विभिन्न रूपों में श्रृंगार किया जाएगा।

विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

शिवनवरात्रि के पहले दिन नैवेद्य कक्ष में भगवान चंद्रमौलेश्वर की पूजा की गई और कोटितीर्थ के पास स्थित भगवान कोटेश्वर और रामेश्वर महादेव की पूजा की गई। इसके बाद गर्भगृह में पुजारी घनश्याम गुरु के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों ने अभिषेक किया और एकादश-एकादशी रूद्र पाठ किया। आज दोपहर 2 बजे प्रसाद आरती और 3 बजे संध्या पूजा के बाद भगवान को नए वस्त्र पहनाए जाएंगे। शिवनवरात्रि के पहले दिन, भगवान को सोला, दुपट्टा और मेखला पहनाए जाने के साथ चांदी के आभूषणों से सजाया गया था।

यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार

पुजारी और भक्तों ने शुरू किया उपवास-
देवी दुर्गा की पूजा करने वाले भक्त चैत्र और शारदीय नवरात्रि में उपवास रखते हैं। इसी तरह महादेव के भक्त शिवनवरात्रि करते हैं। पुजारी महेश गुरु के मुताबिक, महाकाल मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु भी शुक्रवार से 9 दिन का उपवास शुरू करेंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web