रघुवीर सिंह भूदोली का जन आर्शीवाद समारोह कल,  केंद्रीय मंत्री डॉ वीके सिह करेंगे शिरकत

 
neem ka thana

नीमकाथाना। जिले में आगामी 26 अगस्त 2023 को वरिष्ठ भाजपा नेता  रघुवीर सिंह तंवर भूदोली के जन्मदिवस के मौके पर विशाल जन आर्शीवाद समारोह आयोजित होने जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि केद्रीय सड़क परिवहन एवं नागरिक उड्‌डयन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह होंगे।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

यह कार्यक्रम राजकीय अस्पताल के सामने स्कूल मैदान भूदोली में आयोजित होगा। 26 अगस्त को सुबह 10:15 बजे से जन आर्शीवाद समारोह का शुभारंभ होगा। इस मौके पर मुकेश फौजी, मिस गरिमा एँड पार्टी की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर भूदोली ने जिले के सभी सम्मानित नागरिकों से स्नेह और आर्शीवाद प्रदान करने की अपील करते हुए कार्यक्रम में सपरिवार आने का अनुरोध किया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web