महंगाई राहत कैंप में दिखा आमजन का जबरदस्त उत्साह, जयपुर में पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके।
 
महंगाई राहत कैंप में दिखा आमजन का जबरदस्त उत्साह, जयपुर में पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

जयपुर। आमजन एवं वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जनउपयोगी घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिले में सोमवार को महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हुई। पहले ही दिन महंगाई राहत कैंपों में आमजन का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अभियान के पहले दिन टीम जयपुर के समर्पित प्रयासों के चलते 1 लाख 726 लाभार्थियों ने सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। आमजन के उत्साह को देखते हुए चरणबद्ध रूप से कैंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी साथ ही, काउंटर्स की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा ताकि महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

जयपुर जिले को मिला है 60 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि जिले को 60 लाख 75 हजार 359 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया है जिसका लगभग 2 फीसदी पहले ही दिन हासिल कर लिया गया है। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 17 हजार 585, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 21 हजार 295, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 22 हजार 229, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 16 हजार 281, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 440, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 5 हजार 928, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 776, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 926, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7 हजार 68, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 हजार 198 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

बादामी देवी को मिली 500 रुपये में गैस सिलेंडर की सौगात
महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। नींदड सामुदायिक केन्द्र पर आयोजित शिविर में 86 वर्षीय बादामी देवी ने मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पंजीकरण करवाया, चंद ही मिनटों में बादामी देवी को गारंटी कार्ड मिल गया तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए बादामी देवी ने कहा कि उन्होंने अब उन्हें महज 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा साथ ही 100 यूनिट निःशुल्क बिजली भी मिलेगी। बादमी देवी ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी तेज गति से सरकारी योजना का लाभ मिलते हुए पहले कभी नहीं देखा।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

एक क्लिक एवं एक फोन पर मिलेगी शिविरों की संपूर्ण जानकारी
जिला कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों की संपूर्ण जानकारी टोल फ्री नंबर 181 एवं mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध होगी। जयपुर जिले में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंपों, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों की संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए आमजन जिला कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0141-2204475, 0141-2204476 के अलावा 0141-2747400, 0141-2602666 पर संपर्क कर सकते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web