इस बार बाबा श्याम मेले में दिव्यांगज और वृद्धजन नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण करके कर सकेंगे सुगम दर्शन- जिला कलेक्टर

दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं वृद्धजनों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा नहीं तो प्रवेश निषेध किया जाएगा।
इस बार बाबा श्याम मेले में दिव्यांगज और वृद्धजन नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण करके कर सकेंगे सुगम दर्शन- जिला कलेक्टर

सीकर। जिला कलेक्टर डॉ यादव ने बताया कि इस बार बाबा श्याम मेले में जिला प्रशासन एवम् श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्यामजी ने नवाचार करते हुए दिव्यांगजनों ( 40 प्रतिशत से अधिक) और वृद्धजनों (70 वर्ष से अधिक) की सुगम-दर्शन व्यवस्था के लिए पृथक लाईन बनाई  है एवं इसके नि: शुल्क पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पोर्टल शुरू किया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इसके लिए सभी दिव्यांजन और वृद्धजन https://online.shrishyammandir.com/ पर विजिट करके अपना नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा पंजीकरण टिकट की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी साथ लानी होगी तथा दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट एवं वृद्धजनों को एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा नहीं तो प्रवेश निषेध किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: बर्फीले परिदृश्य की तस्वीर लेने के लिए यह है 6 लुभावनी जगहें, आप भी जानें...

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर TrueCover कंपनी द्वारा CSR के तहत विकसित किया गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web