Sujus App: सुजस एप से कहीं भी, कभी भी हासिल की जा सकती है सरकार की योजनाओं की जानकारी 

- एस.एस.जी. पारीक कॉलेज में हुआ परिचर्चा और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन
 
Sujus App: सुजस एप से कहीं भी, कभी भी हासिल की जा सकती है सरकार की योजनाओं की जानकारी

जयपुर। प्रदेश के हर जागरूक युवा को प्रदेश सरकार की योजनाओं, नीतिगत फैसलों और उपलब्धियों की जानकारी होना आवश्यक है। इससे ना केवल उनके ज्ञान में वृद्धि होती है, बल्कि उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार भी और बेहतर होती है। गुरूवार को जयपुर के चांदपोल स्थित एस.एस.जी. पारीक कॉलेज में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

परिचर्चा में बताया गया कि सरकारी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम तबके तक बुनियादी सुविधा मुहैया करवा कर आमजन के जीवन को बेहतर बनाना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ जन-जन तक पहुंचे। परिचर्चा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सही, सटीक एवं सम्पूर्ण जानकारी के लिए हर मोबाइल में सुजस एप होना आवश्यक है।

यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!

इस दौरान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें ना केवल विद्यार्थियों बल्कि महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी उत्साह से भाग लिया। प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कार के तौर पर जयपुर जिला दर्शन पुस्तिका भेंट की गई। वहीं, कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को राजस्थान सुजस पत्रिका सहित अन्य प्रचार सामग्री वितरित की गई।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web