स्कॉच स्टेट आफ गवर्नेंस-2022 रिपोर्ट: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने देशभर में लगातार दूसरे साल हाउसिंग क्षेत्र में हासिल किया पहला स्थान

- आवासन मंडल के पुनरुत्थान एवं सुदृढ़ीकरण के चलते हासिल हुई यह अहम उपलब्धि
- आवासन आयुक्त ने मंडल के कार्मिकों के प्रयासों को सराहते हुए की मुक्तकंठ से प्रशंसा
 
स्कॉच स्टेट आफ गवर्नेंस-2022 रिपोर्ट: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने देशभर में लगातार दूसरे साल हाउसिंग क्षेत्र में हासिल किया पहला स्थान

जयपुर। देश की ख्यातनाम ’स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस- 2022’ की ताजा रिपोर्ट में राजस्थान आवासन मंडल के पुनरुत्थान एवं सुदृढ़ीकरण के चलते देशभर में दूसरे साल प्रथम स्थान पर बढ़त कायम रखी। यह उपलब्धि हाउसिंग के क्षेत्र मंडल को हासिल हुई है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंडल के कार्मिकों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब मंडल के पास कार्मिकों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसे नहीं थे, वहीं पिछले 4 सालों में मंडल का पुनरुत्थान और सुदृढ़ीकरण किया गया, जिसके चलते अब मंडल का टर्नओवर 8500 करोड़ तक जा पहुंचा है और वित्तीय स्थिति दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

आयुक्त ने बताया कि स्कॉच टीम द्वारा मंडल द्वारा लीक से हटकर किए जा रहे कार्यों को सराहा और देश भर के लिए मिसाल भी बताया। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा कोचिंग हब, सिटी पार्क, चौपटियां, शिक्षक और प्रहरियों के लिए आवास, ऑल इंडिया सर्विसेज, स्टेट सर्विसेज, कांस्टीट्यूशनल क्लब, विधायक आवास योजना, पार्कों में ओपन जिम लगाना तथा एक्ट में संशोधन कर 1 लाख वर्ग मीटर और लगभग 15 करोड रुपए की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना जैसे प्रयासों को स्कॉच रिपोर्ट में खासा सराहा गया।

यह खबर भी पढ़ें: बहस के बाद पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फिर क्या हुआ उसके साथ, जाने पूरी बात

प्रदेश ने भी बेहतरीन फ्लैगशिप और जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते देश भर ने बेहतरीन छलांग लगाते हुए 15 स्थान से तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। रिपोर्ट में राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय-सामाजिक सुरक्षा, ई गवर्नेंस, पेयजल, यातायात, कृषि, शिक्षा, शहरी विकास, कौशल विकास सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए भी सराहा गया है।

गौरतलब है कि स्कॉच समूह हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेशों द्वारा विभिन्न प्रोजेक्टों के प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी करता है इस कोच की रिपोर्ट को देश भर में निर्विवाद और अधिकारिक माना जाता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web