Sambhar Festival 2023: कल से आयोजित होगा सांभर फेस्टिवल, एडवेंचर राइड सहित विभिन्न इवेंट्स होंगे आकर्षण का केन्द्र

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फेस्टिवल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
 
Sambhar Festival 2023: 17 से 19 फरवरी तक आयोजित होगा सांभर फेस्टिवल, एडवेंचर राइड सहित विभिन्न इवेंट्स होंगे आकर्षण का केन्द्र

जयपुर। प्रदेश में पर्यटन की व्यापक संभावनाओं और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं। साथ ही  प्रदेश में प्रमुख मेलों और उत्सवों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विभाग द्वारा सांभर लेक पर 17 से 19 फरवरी तक सांभर फेस्टिवल-2023 का आयोजन करवाया जा रहा है। फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फेस्टिवल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सांभर फेस्टिवल के आयोजन को लेकर सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अन्य मेलों और उत्सवों की तरह ही सांभर फेस्टिवल भी देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय सांभर फेस्टिवल मे प्रतिदिन शाम को विभिन्न सेलिब्रिटी और प्रसिद्ध लोक कलाकार सांस्कृतिक संध्या में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।

शेखावत ने बताया कि एक ओर जहां फेस्टिवल का आगाज एडवेंचर बाइक राइड से होगा तो वहीं दूसरी ओर स्टार नाइट गेजिंग इवेंट के तहत रात को पर्यटकों को सांभर के खुले आसमान में तारों को निहारने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के दौरान पतंगबाजी और कैमल राइड सहित पैरा सैलिंग, एटीवी राइड, मोटर साइकिल रैली जैसी विभिन्न साहसिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: Love Story: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी, तस्वीरों में देखें प्यार की दास्तां

उपनिदेशक शेखावत ने बताया कि सांभर स्थित देवयानी कुंड पर दीपोत्सव और सेलिब्रिटी नाइट के आयोजन के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी। उन्होंने बताया कि सैलानियों को सांभर के ऎतिहासिक महत्व और परिंदों की रोचक जानकारियों से रूबरू करवाने के लिए टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा।

यह रहेगा कार्यक्रम-

17 फरवरी को-
फेस्टिवल की शुरुआत एडवेंचर राइड मोटरसाइकिल से होगा। यह रैली जयपुर से प्रारंभ होकर सांभर झील कार्यक्रम स्थल पर खत्म होगी। रैली का माल्यार्पण और गुब्बारों से स्वागत किया जाएगा। वही, सुबह 10 बजे से सांभर लेकसाइड कैंपिंग एरिया पर कला और शिल्प स्टालों का उद्घाटन, फोटोग्राफी एग्जिबिशन, पर्यटकों के लिए ऊंट और ऊंट गाड़ी की सवारी, फैंसी काईट फ्लाइंग, एडवेंचर एक्टिविटीज पैरा सैलिंग, एटीवी राइड, साइकिलिंग, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, साल्ट लेक और टाउन का दर्शनीय दर्शन करवाया जाएगा। दोपहर 2 बजे से सांभर के इतिहास पर टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं, दोपहर 3:30 बजे बर्ड वाचिंग टूर, सॉल्ट ट्रेन से लेक विजिट और सांय 4:30 बजे शाकंभरी माता मंदिर की ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

वहीं, शाम 6:15 बजे शाकंभरी माता मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 7 बजे राम लीला मंच पर  सीमा मिश्रा और सतीश ढेरा द्वारा भक्ति संध्या और आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, रात्रि 10 बजे सांभर लेकसाइड कैंपिंग एरिया पर पर्यटकों को एस्ट्रो टूरिज्म के तहत स्टार गैजिंग करवाई जाएगी।

18 फरवरी को-
सुबह की शुरुआत मॉर्निंग रंगा सेशन से होगी। सुबह 8 बजे पुरानी सड़कों, पुराना शहर से होते हुए सांभर झील तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 10 बजे से फैंसी काईट फ्लाइंग, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, सांभर लेकसाइड कैंपिंग एरिया पर कला और शिल्प स्टालों का उद्घाटन, फोटोग्राफी एग्जिबिशन, पर्यटकों के लिए ऊंट और ऊंट गाड़ी की सवारी, एडवेंचर एक्टिविटीज पैरा सैलिंग, एटीवी राइड, साइकिलिंग, सांभर लेकसाइड कैंपिंग एरिया पर सॉल्ट प्रोसेसिंग टूर, साल्ट लेक और टाउन का दर्शनीय दर्शन करवाया जाएगा। वहीं, दोपहर 3:30 बजे सॉल्ट ट्रेन से सर्किट हाउस से बर्ड वाचिंग डेक तक बर्ड वाचिंग टूर लेक विजिट करवाया जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...

वहीं, शाम 5:30 बजे देवयानी कुंड पर 21,000 दीपक से दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही महाआरती और भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। शाम 7:30 बजे से मेला ग्राउंड पर सेलिब्रिटी नाइट में जसु खान और ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देगे। रात्रि 10 बजे सांभर लेकसाइड कैंपिंग एरिया पर पर्यटकों को एस्ट्रो टूरिज्म के तहत स्टार गैजिंग करवाई जाएगी।

19 फरवरी को-
सुबह की शुरुआत मॉर्निंग रंगा सेशन से होगी। सुबह 9 बजे से पुरानी सड़कों, पुराना शहर से होते हुए सांभर झील तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से सांभर लेकसाइड कैंपिंग एरिया पर कला और शिल्प स्टालों का उद्घाटन, फोटोग्राफी एग्जिबिशन, फैंसी काईट फ्लाइंग, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, पर्यटकों के लिए ऊंट और ऊंट गाड़ी की सवारी, एडवेंचर एक्टिविटीज पैरा सैलिंग, एटीवी राइड, साइकिलिंग का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साल्ट लेक और टाउन का दर्शनीय दर्शन करवाया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!

वहीं, शाम 4 बजे से सांभर लेकसाइड कैंपिंग एरिया पर क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।

सांभर फेस्टिवल के समापन के दिन अंत में महोत्सव के दौरान हुई विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों के विजेताओं को पर्यटन विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web