राजस्व मंत्री ने किया 80 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण, समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता

जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सोमवार को भीलवाड़ा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल में विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से आयोजित स्कूटी वितरण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने विजन इंडिया सोसायटी की ओर से मांडल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 80 दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक स्कूटी का वितरण किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि स्कूटी के माध्यम से दिव्यांगजनो को आने जाने में सहूलियत रहेगी और वे सशक्त बनेंगे। समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सदैव पहली प्राथमिकता रही हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
राजस्व मंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढाकर 25 लाख करने की घोषणा की है। साथ ही दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख करने तथा प्रदेश के सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का निःशुल्क लाभ देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि ये घोषणाएं सर्वहितकारी हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!
जाट ने बताया की मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली मिलेगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर जाट ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई वंचित नहीं रहे, इसलिए आमजन योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाए।
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!
इस दौरान मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत, मांडल सरपंच संजय भंडिया, उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया, नारायण लाल जीनगर, बीडीओ संदेश पाराशर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रिंसिपल विनीत शर्मा सहित जनप्रतिनिधि विकास सुवालका, जगदीश चौधरी, संजय तिवाड़ी, उमाशंकर बैरवा एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप