'Khelo India' में राजस्थान का बेहतरीन प्रदर्शन, राज्य सरकार की शानदार खेल नीतियों का सुखद परिणाम- खेल राज्य मंत्री

जयपुर। खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने 'खेलो इंडिया' यूथ गेम्स में राजस्थान के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की ओर से पिछले चार साल में बनाई गई शानदार खेल नीतियों का सुखद परिणाम है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
खेल राज्य मंत्री चांदना ने कहा कि 'खेलो इण्डिया' में हमारे बच्चों ने कुल 48 पदक प्राप्त करके देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जो ऐतिहासिक है। इनमें 19 स्वर्ण, 10 रजत एवं 19 कांस्य पदक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पिछले साल दसवां स्थान और उससे पहले कभी भी टॉप टेन में नहीं आए थे, लेकिन पिछले चार साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में खेलों में जो आमूलचूल सकारात्मक बदलाव किया गया, उसका परिणाम खेल मैदान पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान चौथे नंबर पर आ चुका है और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले सालों में हमारा राज्य पहले स्थान पर होगा।
यह खबर भी पढ़ें: Success: इस खूबसूरत लड़की ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS
चांदना ने राज्य सरकार की अनूठी खेल नीतियों के परिणामस्वरूप प्रदेश में बदल रहे खेल परिदृश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि पुलिस नेशनल गेम्स में गत वर्षों से हमारे राज्य की टीम टॉप तीन में रह रही है, जबकि पूर्व में कभी पच्चीस के अन्दर नहीं थी। इसी प्रकार हाल ही में वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने राजस्थान का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल हासिल किया और 42 साल बाद हमें ऐसा गौरव प्राप्त करने का मौका दिया। अभी कुछ महीने पहले ही राजस्थान की जूनियर कबड्डी टीम गोल्ड मैडल लेकर आई। यह पहली ऐसी कबड्डी टीम थी, जिसमें सभी खिलाड़ी राजस्थान के थे और फाइनल में हरियाणा को हराया। उन्होंने कहा कि कबड्डी में हरियाणा को हराना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान
चांदना ने खेलो इण्डिया में राजस्थान के चौथे नंबर पर आने को सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सुखद खबर बताते हुए बधाई दी है। उन्होंने राज्य में बेहतरीन खेल नीतियां बनाने के लिए खिलाड़ियों की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बधाई और धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से पिछले चार साल में ग्रामीण ओलंपिक खेल, स्टेट गेम्स, सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों का 2 प्रतिशत आरक्षण एवं आउट ऑफ टर्न नियुक्तियों का प्रावधान, ओलंपिक खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए की इनामी राशि, टीए-डीए दो गुना करने जैसी अनेकों योजनाओं की बदौलत राजस्थान खेलों में चमक रहा है। उन्होंने भविष्य में राजस्थान के खिलाड़ियों के देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में नाम रोशन करने का विश्वास व्यक्त करने हुए राज्य सरकार की ओर से सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप