Jodhpur: बाइक सवार युवक ने महिला टीचर को बीच बाजार में पीटा, CCTV फुटेज वायरल

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक युवक की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक बेखौफ शख्स महिला टीचर को बीच सड़क पर पीटता नजर आ रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुड़ी भगतसनी थाना क्षेत्र की है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दरअसल, यहां इसरो संस्थान के पास एक बेखौफ अपराधी ने एक शिक्षिका की पिटाई कर दी और मौके से बिना किसी डर के बड़े आराम से निकल गया। इससे लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन महिला को छुड़ाने के लिए कोई आगे नहीं आया। बुधवार को महिला टीचर स्कूटी पर सवार थी। इसी को लेकर एक बदमाश उसका पीछा करने लगा। उसने एक दो बार उसे मारने का प्रयास भी किया। महिला डर गई और सड़क किनारे सब्जी की दुकान के बाहर खड़ी हो गई। उसे लगा कि यहां भीड़ है, इसलिए वह यहां सुरक्षित रहेगी।
महिला शिक्षिका की बीच सड़क पर युवक ने की पिटाई, घटना का वीडियो वायरल#Jodhpur #Rajasthan #VIDEO #VideoViral pic.twitter.com/uK8Db5eYDd
— News Track (@newstracklive) April 15, 2023
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
इसके बाद भी अपराधी उसके पीछे आ गया। युवक अपनी बाइक स्टैंड पर रख महिला टीचर के पास आ गया और उसकी पिटाई करने लगा। उसने शिक्षिका की स्कूटी को भी लात मारकर गिरा दिया। आसपास के लोग मूक दर्शक बने तमाशा देखते रहे। महिला को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप