डिसेबिलिटी राइट्स एक्टिविस्ट डॉ गोयल गुमान राजस्थान अवार्ड से सम्मानित

डॉ हेमंत भाई गोयल जो विगत 23 साल से दिव्यांग सबलीकरण एवं अधिकार संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं।
 
डिसेबिलिटी राइट्स एक्टिविस्ट डॉ गोयल गुमान राजस्थान अवार्ड से सम्मानित

जयपुर। साकार महिला विकास समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस अवसर पर भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन द्वारा सम्मानित डिसेबिलिटी डॉ राइट्स एक्टिविस्ट डॉ हेमंत भाई गोयल जो विगत 23 साल से दिव्यांग सबलीकरण एवं अधिकार संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं को भी गुमान राजस्थान अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

यह खबर भी पढ़ें: 21 साल पहले खो गई थी हीरे की अंगूठी, ऐसी जगह मिली...महिला ने सोचा नहीं था!

डॉ गोयल को किन्नर अखाड़ा प्रमुख पुष्पा माई, समिति अध्यक्ष निशा पारीक ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

a

इनका स्वयं का बेटा दिव्यांग है इसलिए इन्होंने अपना पूरा जीवन दिव्यांग सबलीकरण के लिए समर्पित कर दिया है।

यह खबर भी पढ़ें: फोन में अश्लील तस्वीरें देख पत्नी भड़की, एयरपोर्ट पर ही पति की कर दी पिटाई

राजस्थान में इनके प्रयासों से स्थानीय सत्ता में भागीदारी समेत अनेकों ऐसे अधिकार दिव्यांग जनों को मिले हैं जो देश के अन्य किसी राज्य में नहीं हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web