मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास योजना का होगा शुभारंभ, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री 20 मार्च को करेंगे लोकार्पण

जयपुर। राजस्थान सरकार अल्पसंख्यकों के समावेशी विकास के लिए अनेक नवाचार करती रही है। इसी कड़ी में भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास के लिये मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास योजना का सोमवार, 20 मार्च को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद शिक्षा संकुल स्थित अल्पसंख्यक मामलात मुख्यालय में लोकार्पण करेंगे। यह योजना राजस्थान के मूल निवासी 18 से 35 वर्ष की आयु वाले अल्पसंख्यक वर्ग के सीनियर सेकेंडरी या उच्चतर स्तर के शिक्षित युवाओं के लिए है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इस योजना के बारे में बताते हुए अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव जमील अहमद कुरैशी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, अरबी, फारसी इत्यादि भाषाएँ सिखायी जाएँगी जिससे अल्पसंख्यक वर्ग के प्रशिक्षु इन भाषाओं में दक्ष बनें और इन भाषाओं के प्रशिक्षण उपरांत उन्हें देश- विदेश में नये रोज़गार के अवसर भी मिलें।
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!
इस योजना में प्रशिक्षण लाभ लेने के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं एक जनवरी 2023 को 18 से 35 वर्ष की आयु होनी अनिवार्य है। इसके साथ ही लाभार्थी के परिवार/अभिभावक की वार्षिक आय 8 लाख रूपये तक अथवा उससे कम हो अथवा माता-पिता के राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे-मैट्रिक्स का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो। इस योजना से संबंधित नियम व दिशा- निर्देश संबंधी विस्तृत विवरण https://myrkcl.com/minority एवं विभागीय वेबसाइट https:// minority.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप