Train Derailed: पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेल हादसा, मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए की कामना

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य रेल हादसे पर दुःख जताते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
गहलोत ने कहा कि तत्काल राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों और चिकित्सकीय दल ने रेलवे से समन्वय बनाकर यात्रियों को राहत पहुंचाई है। यहां 26 घायल यात्रियों को बांगड़ राजकीय अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया गया, जिनमें से अधिकांश को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: Life Hack : खाने से एक्स्ट्रा चिकनाई निकालने का ये धांसू जुगाड़ देख हैरान हो जाओगे आप भी! , देखे Video
जिला प्रशासन, पाली द्वारा घायल यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 02932-252801/252804 जारी किए गए हैं। यात्रियों को बसों के जरिए गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही, जिला प्रशासन के अधिकारी रेलवे अधिकारियों के साथ लगातार निगरानी कर रहे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप