हनुमानगढ़ के संगरिया में बनेगा रेलवे अंडरब्रिज, मुख्यमंत्री ने दी 8 करोड़ रुपए की मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एलसी-50 के पास रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि (आरटीआईडीएफ) के संशोधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यह रेलवे लाईन संगरिया के उत्तर से दक्षिण शहर के बीचों बीच निकलती है। रेलवे लाईन के दक्षिण पश्चिम में मुख्य बाजार, पुराना गांव, नई एवं पुरानी धानमण्डी, बस स्टेण्ड, राजकीय विद्यालय व चिकित्सालय, पुलिस थाना, तहसील व उपखण्ड कार्यालय, प्रशासनिक एवं न्यायिक खण्ड हैं। रेलवे लाईन के पूर्व दिशा में औद्योगिक क्षेत्र, ग्रामोत्थान विद्यापीठ का महाविद्यालय, प्रमुख शिक्षण संस्थाएं, पंचायत समिति तथा समाज कल्याण छात्रावास हैं।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान
इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ एवं डबवाली की ओर से संगरिया में प्रवेश करने का रेलवे लाईन के पूर्व उत्तर दिशा में एक ही सड़क मार्ग है। इसके अलावा निवासियों के लिए रेलवे फाटक सी 50 तथा आरयूबी के साथ बनी सीढ़ियों के अतिरिक्त अन्य कोई सुरक्षित मार्ग नहीं है। अब आरयूबी के निर्माण से आमजन का आवागमन सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप