देश मेरा रंगीला... देश मेरा रंगीला... सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुए ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

- विधायक सहित अतिथियों ने किया ने किया ध्वजारोहण

देश मेरा रंगीला... देश मेरा रंगीला... सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुए ब्लॉक स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

श्रीगंगानगर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले सोमवार से शुरू हो गए। गंगानगर ब्लॉक का मुख्य समारोह महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक कबड्डी, खो-खो, हॉकी, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और शूटिंग वॉलीबॉल में भाग लिया। गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग, नगर परिषद सभापति करुणा चांडक, जिला परिषद सीईओ मोहम्मद जुनेद, गंगानगर पंचायत समिति प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह सहित अन्य ने ध्वजारोहण कर खेलों का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों के मार्च पास्ट के बाद अतिथियों ने मशाल भी प्रज्जवलित की। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

इस अवसर पर विधायक गौड़ ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को खिलाड़ियों के लिए महाकुंभ बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पहले नहीं हुए। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों और खेलों के प्रति आमजन की जागरूकता बढ़ाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत की है। यह आयोजन खिलाड़ियों और विभिन्न खेलों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति माहौल बना है, वहीं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सियाग, सभापति करुणा चांडक, जिला परिषद सीईओ मोहम्मद जुनेद, गंगानगर पंचायत समिति प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। गंगानगर पंचायत समिति बीडीओ जितेंद्र खुराना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने देश मेरा रंगीला सहित अन्य गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि उद्घाटन समारोह के पश्चात अतिथियों ने कबड्डी मैदान पर आकर खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पहले दिन ब्लॉक स्तर पर कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट के मुकाबले करवाए गए। मंच संचालन वेद पाहवा ने किया। आयोजन में शिक्षा अधिकारी गिरजेश कांत शर्मा, सुनील कुमार भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web