मुख्यमंत्री ने की जेल कार्मिकों के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात, कार्मिकों ने अपने अनशन को समाप्त करने का लिया निर्णय
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से उनकी प्रमुख मांगों पर चर्चा की तथा सकारात्मक रूख का आश्वासन दिया।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जेल कार्मिकों के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से उनकी प्रमुख मांगों पर चर्चा की तथा सकारात्मक रूख का आश्वासन दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कार्मिकों ने अपने अनशन को समाप्त करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि वेतन विसंगति एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर के जेल कार्मिक अनशन पर चल रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
इस दौरान प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक जेल भूपेन्द्र कुमार दक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप