74th Republic Day: राजस्थान उच्च न्यायालय में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह में प्रातः 8:30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल ने विधिवत ध्वज फहराकर सबको बधाई और शुभकामनाएं दी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
समारोह के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रीय धुन के साथ राजस्थान पुलिस की सलामी ली। इस अवसर पर न्यायमूर्तिगण, न्यायाधीश एवं पूर्व न्यायाधीशगण, न्यायविद्, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण, न्यायिक सेवा से जुडे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!
राजस्थान लोक सेवा आयोग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस
राजस्थान लोक सेवा आयोग मुख्यालय, अजमेर में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, वीडियो देख नहीं रोक पायेंगें हंसी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रोत्रिय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी संविधान में निहित उच्च आदर्शों, मूल्यों व कर्तव्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें। लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा का सदैव सम्मान करें और राष्ट्र के विकास में पूर्ण योगदान दें।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आयेग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप