प्रदेश में 1 हजार 35 नए पटवार मंडलों का होगा सृजन, फलौदी में पटवार मंडलों की कमी होगी पूरी- राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 1 हजार 35 नये पटवार मण्डलों का सृजन किये जाने की घोषणा की गई है। इससे विधानसभा क्षेत्र फलौदी में ग्राम पंचायतों पर पटवार मंडल की कमी की समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि फलौदी में वर्तमान में 99 ग्राम पंचायतों पर 66 पटवार मंडल स्थापित हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जाट ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि पंचायतों का परिसीमन राजस्व इकाइयों को नहीं माने जाने से ग्राम पंचायतों तथा पटवार मंडलों में अंतर आ जाता है। उन्होंने बताया कि फलौदी विधानसभा क्षेत्र में 7 ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जिनमें सम्मिलित राजस्व गांवों का पटवार मंडल अलग- अलग है।
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!
राजस्व मंत्री ने कहा कि पटवारी भर्ती के बाद अब प्रदेश में पटवारियों की कमी की समस्या नहीं है। नई भर्तियों के बाद वर्तमान में प्रदेश में 10 हजार 900 पटवारी काम कर रहे हैं तथा 95 प्रतिशत पद भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 600 पटवारी अभी प्रशिक्षण अवधि में हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि फलौदी में पटवारियों की कमी की जानकारी मिलेगी तो अवश्य कार्यवाही की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!
इससे पहले राजस्व मंत्री ने विधायक पब्बाराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि बजट वर्ष 2023-24 के दौरान 10 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण (क्रम संख्या 177) में संस्थागत विकास एवं सुदृढ़ीकरण के दृष्टिगत किसानों एवं काश्तकारों की सुविधा हेतु समस्त 11 हजार 307 पंचायत मुख्यालयों पर पटवार मुख्यालय की भी स्थापना करने की दृष्टि से 1 हजार 35 नये पटवार मण्डलों का सृजन किये जाने की घोषणा की गई है। उन्होंन विधान सभा क्षेत्र फलौदी में ऐसी ग्राम पंचायतें, जिनमें सम्मिलित राजस्व गांवों का पटवार मण्डल अलग-अलग हैं, उनकी सूची सदन के पटल पर रखी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप