सांभर-इडली नहीं, अब रोटी-चावल खाएंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप; ऐसे बदलेगा फूड मेनू जेल में 

 
Manish Kashyap

पटना में केस की सुनवाई होने के बाद मनीष कश्यप को पटना या फिर बेतिया की जेल में ही रखा जाएगा। फिलहाल उन्हें तमिलनाडु नहीं ले जाया जाएगा। तमिलनाडु की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग से होगी।

पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप का जेल में अब मेनू बदल जाएगा। अब उन्हें इडली सांभर नहीं, बल्कि रोटी चावल खाने को मिलेंगे। दरअसल, मनीष कश्यप को तमिलनाडु से हाल ही में बिहार लाया गया है। बेतिया कोर्ट में सोमवार को उनके खिलाफ दायर दो मामलों पर सुनवाई हुई। मंगलवार को पटना में सुनवाई होगी। बेतिया में मनीष कश्यप के खिलाफ कुछ अन्य मामले भी चल रहे हैं, साथ ही पटना में भी केस दर्ज हैं। इसलिए उन्हें बिहार में ही रखा जाएगा, जबकि तमिलनाडु के केस की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। तमिलनाडु जेल में मनीष कश्यप को इडली-सांभर और दक्षिण भारतीय भोजन खाने को मिलता था, लेकिन अब उन्हें बिहार की जेल में रोटी-चावल ही खाने को मिलेगा।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

यूट्यूबर मनीष कश्यप के बिहार में बड़ी संख्या में समर्थक हैं। तमिलनाडु से पुलिस उन्हें ट्रेन से बिहार लेकर आई। वे मदुरई जेल में बंद थे। सप्तक्रांति एक्सप्रेस से सोमवार को उन्हें बेतिया रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां समर्थकों ने मनीष कश्यप पर फूलों की बारिश कर दी। उनके खिलाफ बेतिया में बैंक मैनेजर से मारपीट और रंगदारी मांगने, तथा बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह से रंगदारी और मारपीट के केस पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इसके बाद पुलिस मनीष कश्यप को पटना लेकर गई। पटना में मंगलवार को उनके खिलाफ ईओयू द्वारा दर्ज केस की सुनवाई है। रात को उन्हें बेऊर जेल में रखा गया। पटना में केस की सुनवाई होने के बाद मनीष कश्यप को पटना या फिर बेतिया की जेल में ही रखा जाएगा। फिलहाल उन्हें तमिलनाडु नहीं ले जाया जाएगा। बता दें कि तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज है। उनपर फर्जी वीडियो वायरल करके दो राज्यों के लोगों के बीच तनाव पैदा करने का आरोप है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web