Wrestlers Protest: पतंजलि के बाद अब धरने को लेकर रामदेव भिड़े बृजभूषण सिंह से, कहा- सलाखों के पीछे होना चाहिए उसे तो...

 
BABA RAMDEV WRESTLERS

देश के टॉप रेसलर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं। उनके इस आंदोलन को काफी समर्थन मिल रहा है।

नई दिल्ली। Wrestling Protest: पतंजलि (कंपनी) के बाद योग गुरु रामदेव अब जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर निशाना साधा है। देश के टॉप पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं और बृजभूषण सिंह की यौन शोषण के मामले में गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। रामदेव ने पहलवानों का समर्थन किया है और एक बार फिर वह बृजभूषण सिंह के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बाबा रामदेव ने बृजभूषण सिंह पर दिया बयान
बाबा रामदेव ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप हैं और ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। रामदेव ने बृजभूषण के महिला रेसलर्स को लेकर दिए गए बयानों की भी निंदा की।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

बृजभूषण सिंह को जेल के पीछे देखना चाहते हैं बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने बातचीत में कहा, ‘रेसलिंग फेडरेशन के चीफ के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप है। देश के टॉप पहलवान इस समय जंतर-मंतर पर बैठना पड़ रहा है जो कि शर्मनाक है। ऐसे लोगों को फौरन जेल में डाल देना चाहिए। वह बहन-बेटियों को लेकर हर रोज कोई न कोई शर्मनाक बयान देता है। यह एक पाप है।’

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

धरने से जोड़ा गया था बाबा रामदेव का नाम
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपके सारे सवालों के जवाब दे सकता हूं। मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर अपाहिज नहीं हो। इस देश के लिए मेरा एक सपना है। मैं केवल बयान दे सकता हूं. बृजभूषण को जेल में नहीं डाल सकता।” रामदेव बाबा का यह बयान इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि कुछ समय पहले जब बृजभूषण ने यह आरोप लगाया था कि रेसलर्स के पीछे कोई उद्योगपति है तो सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव के नाम की चर्चा हो रही थी। इस बीच योग गुरु ने पहली बार पहलवानों के धरने पर पहली बार कुछ कहा है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पुराना है बृजभूषण सिंह और रामदेव का विवाद
बृजभूषण सिंह और बाबा रामदेव का विवाद पुराना है। पिछले साल सांसद बृजभूषण सिंह ने पतंजलि उत्पादों पर सवाल उठाया था। उन्होंने रामदेव पर महार्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने पतंजलि की कई चीजों को नकली बताया था। इसके बाद रामदेव ने बीजेपी सांसद को कानूनी नोटिस भेजा था। तभी से दोनों के बीच विवाद चल रहा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web