ऑस्ट्रेलिया के समंदर बीच पर मिले मलबे के रहस्य से उठा पर्दा, तार जुड़े हैं भारत से 

 
news

ऑस्ट्रेलिया के बीच पर मिले मलबे को लेकर ऑस्ट्रेलिया स्पेस एजेंसी ने कहा है कि यह भारत के पीएसएलवी का ही हिस्सा है जो कि काफी पुराना है। दोनों एजेंसियां मिलकर इसके बारे में जानकारी जुटा रही हैं।

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के बीच पर मिले रहस्यमय विशालयकाय चीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी ने भी फाइनल पुष्टि कर दी है कि यह भारतीय रॉकेट का ही एक हिस्सा है। विशालकाय कॉपर सिलिंडर की तरह का यह मलबा 17 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के बीच पर दिखाई दिया था।इसके बाद इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया था कि यह चंद्रयान मिशन का ही कोई हिस्सा है। हालांकि ISRO ने पहले ही कहा था कि बीच पर पाया गया मलबा किसी पुराने रॉकेट का हिस्सा हो सकता है जो कि समंदर में गिरा हो और उसके बाद बहकर किनारे आ गया होगा। कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि कहीं यह गायब हुए विमान एमएच370 का मलबा तो नहीं है। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

दो सप्ताह के परीक्षण के बाद ऑस्ट्रेलियन स्पेस एजेंसी (ASA) ने सोमवार को पुष्टि की कि यह किसी पोलर सैटलाइट लॉन्च वीइकल का हिस्सा है जो कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने लॉन्च किया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी की रिपोर्ट पर इसको का कोई बयान अब तक नहीं आया है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी ने ट्वीट कर बताया, 'हम इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की जुरियन खाड़ी के पास पाया गया मलबा पीएसएलवी के तीसरे चरण का हिस्सा है। पीएसएलवी एक मीडियम लिफ्ट लॉन्च वीइकल है जिसका इस्तेमाल इसरो करताहै।' बता दें कि संयुक्त राष्ट्र अंतरिक्ष संधि के तहत दोनों ही देशों ने इसको लेकर चर्चा भी की थी। इस ऑब्जेक्ट की ऊंचाई दो मीटर के करीब थी। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

ASA ने कहा, हमारे पास इस मलबे को सुरक्षित रखा गया है और हम इसरो के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अभी इसके बारे में और भी जानकारी हासिल होसकती है। एजेंसी ने कहा कि अगर किसी को और भी ऐसी चीज मिलती है तो तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दें जो कि एजेंसी तक इसे पहुंचाएगी। बीते साल अगस्त में एक चरवाहे को मलबा मिला था। बाद में पता चला कि यह स्पेसएक्स मिशन का हिस्सा था। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web