विश्व पर्यावरण दिवस : जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर सप्ताह भर पर्यावरण संवाद कार्यक्रम आयोजित

इंदौर। विश्व पर्यावरण दिवस : सनावादिया स्थित जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर 30 मई से 5 जून 2023 युनाइटेड नेशन्स द्वारा घोषित विषय #बीटप्लास्टिकपॉल्यूशन पर सप्ताह भर पर्यावरण संवाद का समापन कर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत प्रिया शर्मा द्वारा बहाई प्रार्थना "ओ मेरे मित्रो, प्रेम के गुलाबों के सिवा कुछ न उपजा" से हुई। सेंटर निर्देशिका डॉ जनक पलटा मगिलिगन ने इंदौर जिले के उर्जावान कलेक्टर डॉ इलैया राजा जी और कार्यक्रम में उपस्थित सभी पर्यावरण प्रेमिओ का स्वागत किया। संगीत गुरुकुल के संस्थापक और निदेशक गौतम काले और उनके शिष्यों, डॉ नीरजा पौराणिक ने पर्यावरण /प्रकृति आधारित प्रेरणात्मक संगीत से वातावरण को पर्यावरणमय बना दिया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कलेक्टर इलैया राजा टी ने पर्यावरण दिवस कार्यक्रम पर उन्होंने पर्यावरण सप्ताह संवाद के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में सामाजिक और पर्यावरण क्षेत्र में कार्य कर रही इस सेंटर की निर्देशिका जनक पलटा मगिलिगन के बारे में कहा कि इस संस्थान से हम सभी को समाज सेवा तथा पर्यावरण सुधार के उत्कृष्ट कार्यों को करने की प्रेरणा मिलती है और इस दिशा में कुछ सीखने को ही मिलता है। इस वर्ष की थीम प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण है, पर्यावरण आज के समय में सबसे बड़ी जरूरत है। इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में सबसे बड़ा मॉडल है स्वच्छता के कार्यों को निरंतर जारी रखने की जरूरत है।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेना होगा कि स्वच्छता में हम सभी सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोंके, रीसायकल पर भी ध्यान दे। जनक दीदी के संस्थान ने 7 दिन पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के सदस्यों ने आकर पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दीदी ने बताया सनावादिया, देव्गुराडिया गाँवो के युवा मिलकर स्वच्छता पर्यावरण बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे, इनका पूरा जीवन उदाहर्ण है, अलग-अलग संस्थोय को मार्गदर्शन देती है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
साप्ताहिक संवाद रिपोर्ट
जनक पलटा मगिलिगन ने संवाद के दौरान विचार आधीन प्लास्टिक पॉल्यूशन के कारण, इसके खतरे, बचाव और समाधान में विस्तृत परामर्श के आधार पर सभी ने मिलकर व्यक्तिगत और सामूहिक कार्य योजना प्रस्तुत की। संवाद सप्ताह का शुभ आरम्भ 30 मई को मुख्य अतिथि श्री अतुल बगई (संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम) भारत के प्रमुख के विडियो संदेश में कहा " भारत सरकार भी #'बीटप्लास्टिकपॉल्यूशन के लिए प्रतिबंदित है कि प्लास्टिक को कम किया जाये, पुनरुपयोग, इसके विकल्प निकाले जाये, प्रदुषण कम किया जाये। लेकिन वास्तव में जनक जी (जनक पलटा मगिलिगन) जैसे लोग और संस्थाए कचरा और प्रदूषणमुक्त जीवन और उनके सामाजिक आव्हान काम और सुझाव सरकार के लिए और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण है। जनक जी प्लास्टिक वाली बोतल या प्लास्टिक पैक्ड चीजों को रेफ्यूज करती है। खर्चामुक्त शादी को बढ़ावा देती है, आप सभी लोग जो ऐसे जीवन को जी रहे है यह ही सबसे बड़ी आशा है। सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाये।"
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
सहभागी संस्थान रहे
1. कथ्थक गुरु डॉ रागिनी मक्कड़ और उनके नादयोग कथक गुरुकुल के छात्रगण।
2. श्रीमति प्रीति अग्रवाल पोस्टमॉस्टर जनरल, नर्सिंग कॉलेज के छात्रगण और उनके डायरेक्टर और प्रिंसिपल उषा उकांडे, मंजु जोशी, डॉ रजत सोमानी और डॉ मीनल सोमानी।
3. मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर के मेडिकल कॉलेज के छात्रगण और डॉ रामगुलाम राजदान, प्रो वाइस चांन्स्ल्रर।
4. देश के अग्रणी सोलर ड्रायर कंपनी के संस्थापक वरुण रहेजा द्वारा सोलर ड्रायर प्रशिक्षण से स्वस्थ भोजन और सतत आजीविका की मुख्यअतिथि: डॉ रेणु जैन, कुलपति डी ए वी वी, इंदौर प्रशिक्षनार्थी गाँव के काफी सारे किसान आचिरा सान्याल के महिलाओ स्वंयम सहायता समूह, मध्यप्रदेश किसान मोर्चा के रवि रावलिया।
5. इंदौर कालेज ऑफ़ डेंटिस्ट्री व उनके डीन डॉ देस राज जैन, प्रो संध्या जैन, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविदयालय के छात्रगण और प्रो संतोष धर, अध्यक्ष सतत विकास में उत्कृष्टता केंद्र थे।
6. जनक दीदी के मार्गदर्शन में सनावदिया गाँव को प्लास्टिक प्रदुषणमुक्त स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के सूत्रधार निक्की सुरेका, गोविंद माहेश्वरी, गोतम कासलीवाल, मनोज नागर और गाँव के सभी युवा वालेंटियर्स कार्य योजना बनाई।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
परिणाम
ज्यादा लोगो ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक, स्ट्रॉ और स्टिरर प्लास्टिक की बोतल में पानी या कोई भी सॉफ्ट ड्रिंक नही पीयेंगे, तालाब में प्रुदिषित करने वाली कोई चीज़ नही डालेंगे, जन्मदिन पर पेड़ लगाएँगे, फ़ोन यूज़ कम करेंगे, दूसरोँ को भी बताएँगे। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा फ़ूड टेक्नोलॉजी शुरू करेंगे, जिसमे यह परबोलिक सोलर कुकर और सोलर ड्रायर लगवाएंगे। इंदौर कालेज आफ डेंटिस्ट्री और श्री वैष्णव विद्यापीठ में छात्रावासो को सोलर थर्मल दिशेस वाले किचन से प्रदूषण मुक्त करेंगे। सप्ताह भर, पर्यावरण संरक्षक व पर्यावरणविद डॉ दिलीप वागेला, डॉ सुधेंद्र मोहन शर्मा, डॉ ओपी जोशी, श्री वीरेंद्र गोयल, डॉ जयश्री सिक्का, अम्बरीश केला, राजेंद्र सिंह, संध्या, नव्या और सुभाष तरफदार और जिनके नाम 7 दिनों में लिखे है, उन सभी ने पूरा सप्ताह इस संवाद को सफल बनाया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कार्यक्रम का संचालन जयश्री सिक्का ने किया। प्रेम जोशी, मंजु जोशी, तनूजा जी, रोटरी की गवर्नर रितु ग्रोवर और रोटरियन दिलीप ओय रेबा मजुमदार, आदित्य पण्डे, अनिल भंडारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की आयोजक जिम्मी और जनक मगिलिगन फाऊनडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के ट्रस्टी श्री वीरेन्द्र गोयल ने सभी को प्लास्टिकप्रदुषण सुझाव दिया कभी भी प्लास्टिक की बोतल में पानी या, सोढा या ड्रिंक्स न पिए और ऑनलाइन खाने की शोपिंग न करें, क्योंकि उनसे बहुत ज्यादा प्रदुषण होता है और स्वास्थ्य के लिए घातक है। अंत में उन्होंने सभी को आभार दिया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप