भीड़ ने की महिला पायलट और उसके पति की पिटाई, नाबालिग बच्ची से मारपीट का है आरोप

 
delhi news

पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पहले महिला पायलट और उसके पति पर नाबालिग से काम कराने समेत मारपीट की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में एक महिला पायलट और उसके पति की पिटाई का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग महिला पायलट और उसके पति की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं। यह वीडियो द्वारका इलाके का बताया जा रहा है। घटना बुधवार सुबह की है। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला पायलट और उसके पति पर अपने घर पर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली बच्ची के साथ बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप है। दंपति ने इस नाबालिग बच्ची को दो महीने पहले ही नौकरी पर रखा गया था। पुलिस के अनुसार महिला पायलट का पति एयरलाइंस में ग्राउंट स्टॉफ के तौर पर कार्यरत है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पुलिस के अनुसार नाबालिग बच्ची की बेरहमी से पिटाई के बाद उसके शरीर पर चोट के कई गहरे निशान हो गए। जब बच्ची के अभिभावकों ने उसे इस हालात में देखा तो उन्होंने कथित आरोपी महिला पायलट और उसके पति की शिकायत पुलिस से की। लेकिन इससे पहले की पुलिस मौके पर पहुंच पाती वहां मौजूद लोगों ने महिला पायलट और उसके पति की पिटाई शुरू कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग महिला और उसके पति को पीट रहे हैं। और कह रहे हैं कि इन्होंने बच्ची के साथ जो किया वो गलत था। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पहले महिला पायलट और उसके पति पर नाबालिग से काम कराने समेत मारपीट की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला पायलट और उसके पति के साथ जिन लोगों ने मारपीट की है उनके खिलाफ भी पुलिस ने एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस पूरी घटना को लेकर द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि आज सुबह 9 बजे के करीब द्वारका थाने के इलाके में एक नाबालिक बच्ची के साथ, जो एक घर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी, मारपीट की सूचना मिली। इस सूचना पर जब हमने जांच की तो पता चला कि इस दंपति ने दो महीने से इस बच्ची को रखा हुआ घरेलू सहायिका के तौर पर। बच्ची के शरीर पर जलाए जाने के निशान भी है। चाइल्ड लेबर एक्ट और अन्य एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दंपति को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है। हम इस मामले की फिलहाल जांच कर रहे हैं। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web