हरियाणा के नूंह में कल शोभा यात्रा निकलेगी या नहीं? सरकार ने किया मना तो VHP ने भरी हुंकार, सुरक्षा बेहद सख्त

मालूम हो कि नूंह जिले में जहां निषेधाज्ञा लागू की गई है, वहीं राज्य सरकार ने एहतियाती कदम के तौर पर 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त को रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा को लेकर असमंजस बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार ने नूंह में सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के 28 अगस्त को फिर से यात्रा निकालने की अपील को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सरकार ने खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट और हर सूरत में कानून-व्यवस्था, शांति और सद्भाव बनाए रखने को लेकर यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। इसके बावजूद, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने यात्रा को लेकर हुंकार भरी है। विहिप नेता आलोक कुमार ने कहा कि कल यह यात्रा पूरी होगी और मैं खुद इसमें भाग लूंगा।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
आलोक कुमार ने कहा, 'हम जानते हैं कि G20 शुरू होने वाला है। इसलिए हम यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन हम इसे छोड़ेंगे नहीं। कल इसे पूरा करेंगे और मैं भी इसमें भाग लूंगा। कानून और व्यवस्था के मुद्दे क्यों उठेंगे? सरकार वहां क्यों है? सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए है ताकि लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से आयोजित कर सकें। हम इसे शांतिपूर्वक आयोजित करेंगे और उन्हें (प्रशासन और सरकार) कानून एवं व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।'
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
28 अगस्त तक इंटरनेट सर्विस बंद
इस बीच, जिला प्रशासन ने नूंह जिले में जहां निषेधाज्ञा लागू की है, वहीं राज्य सरकार ने नूंह जिले में एहतियाती कदम के तौर पर 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त को रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों को स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। नूंह जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने साफ तौर कहा है कि इलाके में हर हाल में अमन-शांति कायम रखी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
हिंदू संगठनों ने यात्रा पूरी करने का बनाया मन
VHP समेत अनेक हिंदू संगठन ने कहा कि बीते 31 जुलाई को शोभा यात्रा पर एक समुदाय के लोगों की ओर से पथराव और हिंसा किए जाने पर यह अधूरी रह गई थी जिसे केवल पूरा किया जा रहा है। किसी धर्म और सम्प्रदाय को अपनी धार्मिक रस्मों या कार्यक्रम करने का अधिकार है। इसके लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं है। हिंदू संगठनों ने कहा कि यात्रा निकालने के बारे में स्थानीय प्रशासन को पहले की सूचित किया जाएगा। यात्रा के स्वरूप और आकार को लेकर भी चर्चा हो सकती है। हिंदू संगठनों का यह भी कहना है कि यात्रा में केवल स्थानीय लोग ही शामिल होंगे। इसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति इसमें भाग नहीं लेगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
DGP ने सीनियर अधिकारियों को दिए निर्देश
इससे पहले हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीमावर्ती राज्यों के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए एकजुट प्रयास की अपील की गई। मीटिंग में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के सीनियर पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि नूंह जिला प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक यहां होने वाली जी20 शेरपा समूह की बैठक के मद्देनजर यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इस बारे में आयोजकों को सूचित भी कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
नूंह में शोभा यात्रा के दौरान क्या हुआ था?
गौरतलब है कि गत 31 जुलाई को नूंह में आयोजित बृज मंडल शोभा यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान एक समुदाय के लोगों ने इस पर पथराव कर दिया था। इस हिंसा में 2 होमगार्ड सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी और अनेक घायल हो गए थे। नूंह हिंसा का असर हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत अन्य जिलों में भी हुआ था, जहां आगजनी व मारपीट की घटनाएं सामने आईं थीं। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। करीब 150 FIR दर्ज की गई हैं। धरपकड़ का यह सिलसिला अभी जारी है। कुछ उपद्रवियों के घरों को भी जमींदोज किया गया है। जिला प्रशासन हिंसा में शामिल किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप