इंद्रदेव इस साल रूठेंगे या मेहरबान होंगे? मॉनसून पर आ गया IMD का सबसे ताजा अनुमान

 
imd weather report

मॉनसून पर अच्छी बारिश यकीनन किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आती है। इस साल मॉनसून कैसा रहेगा, इंद्रदेव मेहरबान होंगे या रूठेंगे? आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

 

नई दिल्ली। IMD latest prediction on monsoon rain- मॉनसून पर अच्छी बारिश यकीनन किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आती है। इस साल मॉनसून कैसा रहेगा, इंद्रदेव मेहरबान होंगे या रूठेंगे? आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल मॉनसून की बारिश "सामान्य" रहेगी। आईएमडी ने देश के उत्तरी और मध्य हिस्से में 96% बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि एक दिन पहले मौसम की भविष्यवाणी करने वाली स्काईमेट ने कहा था कि जून से सितंबर महीने के बीच औसत से कम बारिश हो सकती है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मौसम विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, जून से सितंबर के बीच लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) की 96% बारिश हो सकती है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि सामान्य मानसून की 35% संभावना है जबकि सामान्य से कम मॉनसून की 29% संभावना है। इससे पहले स्काईमेट ने कहा था कि 40 फीसदी चांस हैं कि सामान्य से कम बारिश होगी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

क्या है सामान्य बारिश का औसत
आईएमडी के मुताबिक, यदि बारिश LPA के 90-95% के बीच होती है तो इसे सामान्य से कम कहा जाता है। LPA 96%-104% हो तो इसे सामान्य बारिश कहा जाता है। LPA अगर 104% से 110% के बीच है तो सामान्य से ज्यादा बारिश कहते हैं। 110% से ज्यादा को अत्यधिक बारिश और 90% से कम बारिश यानी सूखा पड़ना कहा जाता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

स्काईमेट ने क्या बताया था
इससे पहले मौसम विभाग पर भविष्यवाणी करने वाली प्राइवेट कंपनी स्काईमेट ने कहा था कि इस साल सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है। स्काईमेट के इस अनुमान ने किसानों के चेहरे मुरझा दिए थे। स्काईमेट के सोमवार को बताया था कि   40 फीसदी चांस हैं कि सामान्य से कम बारिश होगी। जबकि 15 फीसदी अनुमान है कि अत्यधिक बारिश हो सकती है। जबकि, 25 फीसदी चांस है कि सामान्य बारिश होगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web