कौन करेगा नए संसद भवन का उद्घाटन? प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति! राहुल गांधी ये क्या कह रहे हैं

 
sansad bhawan

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सलाह दी है। राहुल गांधी का कहना है कि नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए ना कि प्रधानमंत्री को। इससे पहले खबर आई थी कि 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन होगा।

 

नई दिल्ली। संसद भवन की नई ईमारत बन कर तैयार है। इस महीने की 28 तारीख को इस नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। पीएम मोदी इस संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इमारत के उद्घाटन को लेकर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं! कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के जरिए एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल के ट्वीट के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर नई संसद भवन का उद्घाटन कौन करेगा। विपक्ष की तरफ से भी नई संसद भवन का उद्घाटन पीएम की तरफ से किए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कार्यपालिका के प्रमुख हैं पीएम
कुछ विपक्षी नेताओं ने यह सवाल भी खड़ा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन क्यों करेंगे, जबकि वह विधायिका के नहीं, बल्कि कार्यपालिका के प्रमुख हैं। इससे पहले खबर आई थी कि विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के दिन संसद भवन की नई ईमारत का उद्घाटन किया जाएगा। इस खबर के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने सावरकर की जयंती के दिन 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने के फैसले को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने इसे राष्ट्र निर्माताओं का अपमान करार दिया।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

लोकसभा या राज्यसभा के सभापति करें उद्घाटन
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने का कहना था कि क्या ऐसा नहीं होना चाहिए था कि राष्ट्रपति महोदया संसद के नए भवन का उद्घाटन करतीं... जय हिंद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री संसद के नए भवन का उद्घाटन क्यों करेंगे? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विधायिका के नहीं, कार्यपालिका के प्रमुख हैं। लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति उद्घाटन कर सकते थे। प्रधानमंत्री ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं कि उनके ‘मित्रों’ ने इसे अपने निजी कोष से इसे प्रायोजित किया है?

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web