कब्जा था जहां माफिया अतीक का, सीएम योगी ने वहां बने फ्लैट की चाबी गरीबों को सौंपी

 
cm yogi

यूपी सीएम योगी ने प्रयागराज में शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने आवासों की चाबी गरीबों को सौंप दी।

 

प्रयागराज। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रयागराज से एक अनूठी पहल को आगे बढ़ाया गया है। योगी ने कहा कि माफियाओं से जब्त की गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैटों की चाबियां 76 परिवारों को सौंपी जा रही हैं। ये वही प्रदेश है जहां 2017 से पहले माफिया गरीबों, व्यापारियों और सरकार की जमीन पर कब्जा कर लेते थे। लेकिन अब माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर हाउसिंग यूनिट बनाई जा रही हैं। योगी ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर ऐसी आवास इकाइयां बनवाएं।  इससे लोगों में विश्वास पैदा होगा। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सीएम योगी शुक्रवार को  ये बातें प्रयागराज में अयोजित समारोह में कहीं। इस दौरान योगी ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने आवासों की चाबी गरीबों को सौंप दी।  समारोह में शामिल से पहले सीएम योगी ने फ्लैटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने पात्र से मुलाकात की। योगी ने पात्रों से साफ-सफाई के लिए अपील की। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

दरअसल, लूकरगंज में स्थित 1731 वर्ग मीटर नजूल भूखंड पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 फ्लैट बनाए हैं। नौ जून को लॉटरी के जरिए आवास योजना के फ्लैट पात्रों को आवंटित किए गए थे।  

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

माफिया अतीक अहमद ने लूकरगंज में नजूल की 1731 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। पीडीए ने 13 सितंबर 2020 को इस जमीन को मुक्त कराया था। प्रदेश सरकार ने नई पहल करते हुए इस जमीन पर आवास बनाकर गरीबों को देने का फैसला लिया था। प्रयागराज में 16 दिसंबर 2020 को आयोजित अधिवक्ताओं के एक कार्यक्रम में सीएम ने माफियाओं से मुक्त जमीन पर आवास बनाए जाने की घोषणा की थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web