गहलोत का नाम लेकर राहुल गांधी ने क्या बोला कि सचिन पायलट भी हंस पड़े; खत्म होगी कांग्रेस में रार?

राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग में राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत का नाम लेकर अचानक चौंका दिया। मीडिया से राहुल गांधी बोले लैपटॉप में गहलोत जी भी है इनको भी दिखा दो।
जयपुर। Rajasthan Congress Meeting Delhi News: राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग में राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत का नाम लेकर अचानक चौंका दिया। मीडिया से राहुल गांधी बोले लैपटॉप में गहलोत जी भी है इनको भी दिखा दो, तब तक पीछे से नेतागण बोले की सर पीछे स्क्रीन लगी है, तो राहुल मुस्कुरा दिए। सियासी जानकार इसे शुभ संकेत मान रहे हैं। मीटिंग में सचिन पायलट समेत राजस्थान कांग्रेस के 30 नेता मौजूद है।सीएम अशोक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में वर्चुअल रूप से जुड़ें है। इस दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल मौजूद है। वहीं स्पीकर सीपी जोशी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट और तीनों सहप्रभारी भी मौजूद है। मोहन प्रकाश, भंवर जितेंद्र सिंह, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा, शकुंतला रावत, रामलाल जाट, जाहिदा खान, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, धीरज गुर्जर, हरीश चौधरी, रफीक खान और रामेश्वर डूडी भी बैठक में मौजूद है। गहलोत कैबिनेट की करीब सभी मंत्री मौजूद है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
कांग्रेस के लिए शुभ संकेत
सियासी जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की मौजूदगी में सचिन पायलट और गहलोत का एक साथ होना कांग्रेस के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। चुनावों की रणनीति तय करने और संगठन से जुड़े मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में मीटिंग हो रही है। बैठक में सीएम अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़े हैं। इस दौरान कुछ समय के लिए मीडियाकर्मियों को वीडियो और फोटो के लिए अलाऊ किया गया।राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि बैठक में गहलोतजी भी जुड़े हैं, लैपटॉप में उन्हें भी दिखा दीजिए। इस पर नेताओं ने कहा की बड़ी स्क्रीन लगी है उस पर भी देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बड़ा फैसला होने की उम्मीद नहीं
कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार बैठक का एक मात्र मुख्य एजेंडा विधानसभा चुनाव है। राजस्थान का फीडबैक लिया जाएगा और आगामी रणनीति पर चर्चा। इसके साथ ही सभी को 2 से 5 मिनट नेताओं को बोलने का मौका दिया जाएगा। सबसे आखिरी में पीसीसी चीफ डोटासरा का भाषण होगा। बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की इसी तर्ज पर बैठक हो चुकी है। अर्थात आज भी प्रदेश को लेकर कोई बड़ा फैसला नहीं होने की उम्मीद है। आज केवल प्रदेशभर में कांग्रेस की वर्तमान और भविष्य की स्थिति सुधारने पर मंथन होगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप