Weather Forecast : मौसम तीन दिन बाद फिर बदलेगा, इन जिलों में झमाझम बारिश होगी, अलर्ट जारी

 
weather news

Rajasthan Weather Forecast : चक्रवाती तूफान बिजरजॉय का असर राजस्थान में कमजोर पड़ गया। इसके साथ ही अब गर्मी ने अपने तेवर दिखने शुरु कर दिया है।

 

जयपुर। Rajasthan Weather forecast : चक्रवाती तूफान बिजरजॉय का असर राजस्थान में कमजोर पड़ गया। इसके साथ ही अब गर्मी ने अपने तेवर दिखने शुरु कर दिया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानर में 43.9 डिग्री दर्ज किया है। मौसम विभाग के माने तो अगले दिन तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 24 जून से एक फिर मौसम करवट लेगा और बारिश का दौर शुरु होगा।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बदलेगा मौसम, होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया राजस्थान में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। 24 जून को लोकल सिस्टम से मौसम बदलेगा। इसके असर 24 और 25 जून फिर से बारिश की गतिविधियां शुरु होगी।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

24-25 जून को इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक 24 और 25 जून को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश के साथ तेज झोंकेदार हवा चल सकती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web