Weather Alert : 48 घंटे में प्री-मानसूनी बारिश होगी, मानसून की धमाकेदार एंट्री होगी जून की इस तारीख को!

 
weather news

IMD Weather Alert: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर खत्म होने के बाद तेज धूप से ज्यादातर जिलों में उमस लोगों की सता रही है। उमस के बीच प्री मानसून बारिश से सुकून भी मिला है।

 

नई दिल्ली। IMD Weather Alert: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर खत्म होने के बाद तेज धूप से ज्यादातर जिलों में उमस लोगों की सता रही है। उमस के बीच प्री मानसून बारिश से सुकून भी मिला है। गुरुवार को जयपुर, कोटा, पिलानी, बारां, बूंदी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात हुई। बरसात के बाद कभी धूप निकली तो कभी बादल छाए रहे। वहीं चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में तापमान 40 डिग्री व उससे अधिक दर्ज किया गया। इन जिलों में गर्मी ने लोगों को सताया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आगे यह
मौसम केंद्र जयपुर के पूर्वानुमान के अनुसार 25 जून से प्री मानसून बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। पूरे प्रदेश में ही आकाशीय बिजली के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

27 जून तक भारी बारिश की संभावना
राजस्थान में 25 जून से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और प्री मानसून मेहर बरसाएगा। 27 जून तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो मानसून पूर्वी भारत के बचे हुए राज्यों से होता राजस्थान में प्रवेश करेगा। माना जा रहा है कि 27 से 29 के बीच राजस्थान में मानसून का प्रवेश होगा। राजस्थान में मानसून की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। लेकिन मानसून की एंट्री के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web