हथियारों का जखीरा, प्राइवेट आर्मी, सुसाइड अटैक की ट्रेनिंग... अमृतपाल के AKF का सीक्रेट अड्डा!

 
Amritpal Singh

विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के साथ तैयार किए गए डोजियर में दावा किया गया है कि अमृतपाल ISI और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के इशारे पर दुबई से भारत लौटा था। वह मानव बम बनने के लिए युवाओं का ब्रेनवॉश करने में लगा हुआ था। अमृतपाल सिंह नशामुक्ति केंद्रों और गुरुद्वारे का इस्तेमाल हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार करने के लिए कर रहा था।

 

नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस जुटी है। इसी बीच वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को लेकर तमाम बड़े खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि अमृतपाल सिंह नशामुक्ति केंद्रों और गुरुद्वारे का इस्तेमाल हथियार जमा करने और युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए तैयार करने के लिए कर रहा था। इतना ही नहीं वह प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहा था। अमृतपाल और उसके करीबियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

समाचार एजेंसी के मुताबिक, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के साथ तैयार किए गए डोजियर में दावा किया गया था कि अमृतपाल ISI और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों के इशारे पर दुबई से भारत लौटा था। वह मानव बम बनने के लिए युवाओं का ब्रेनवॉश करने में लगा हुआ था। 

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

सुसाइड अटैक के लिए किया जा रहा था ब्रेनवॉश
अधिकारियों ने बताया कि 'वारिस पंजाब दे' और अमृतसर के एक गुरुद्वारे द्वारा चलाए जा रहे कई नशामुक्ति केंद्रों में अवैध रूप से हथियार जमा किए जा रहे थे।नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती होने वाले युवकों को बहला-फुसलाकर गन कल्चर की ओर धकेला जा रहा था। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए आतंकवादी दिलावर सिंह का रास्ता चुनने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था, जिसने सुसाइड हमले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की थी। 

अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। पंजाब पुलिस ने अब तक उसके 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया है। पंजाब में स्थिति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान अपने सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है और भारत के खिलाफ लड़े गए सभी युद्ध हार चुका है। ऐसे में वह भारत के अंदर अमृतपाल सिंह जैसे कठपुतलियों को बैठाकर अपने लोगों का ध्यान हटाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

AKF आर्मी बना रहा था अमृतपाल सिंह, हथियारों का जखीरा बरामद
अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपना फोर्स बना रहा था। पुलिस ने अमृतपाल के घर से AKF मार्क वाली जैकेट्स बरामद की हैं। उसके जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित घर के गेट और दीवार पर भी AKF लिखवाया गया था। उसके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर भी AKF लिखा मिला है। यानी इस बात के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं कि अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बना रहा था।

जालंधर में महतपुर के सलीना गांव से अमृतपाल की PB 10 FW6797 नंबर वाली एक लावारिस ईसूजूकार बरामद की गई। बताया जा रहा है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह इसी गाड़ी से भागा था। इस गाड़ी से एक 315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया है। यह गाड़ी अनोखरवाल के मनप्रीत सिंह की है। उसे भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अजनाला में थाने पर हमला कर चर्चा में आया अमृतपाल
अमृतपाल पर ये एक्शन ऐसे वक्त पर हुआ, जब कुछ दिन पहले ही उसने अपने एक समर्थक को छुड़ाने के लिए अजनाला थाने में धावा बोल दिया था। इसके बाद पुलिस को उसके समर्थक को छोड़ना पड़ा था। इस दौरान 7 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए थे। अमृतपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी दी थी। इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पूरे पंजाब में अलर्ट
पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जगह जगह सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने फिरोजपुर, बठिंडा, फरीदकोट, बटाला, होशियारपुर, मोगा और जालंधर समेत तमाम जिलों में पुलिस और सुरक्षाबलों ने फ्लैगमार्च किया। राज्य में मंगलवार तक इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web